राजनीति वाकई में एक अच्छा धंधा है....आप मौजूदा विधायक हो तो खूब पावर-रुतबा चलेगा...साथ ही ऊपर से वेतन और कईं प्रकार के भत्ते भी ...
राजनीति वाकई में एक अच्छा धंधा है....आप मौजूदा विधायक हो तो खूब पावर-रुतबा चलेगा...साथ ही ऊपर से वेतन और कईं प्रकार के भत्ते भी अलग....इसमें बेनामी प्रोपर्टी अलग है...लेकिन आपके सामने राजस्थान के पूर्व विधायकों के पेंशन से जुड़े कईं रोचक आंकड़े पेश करुंगा...जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि कैसे विधायक बनने से वारे न्यारे हो जाते हैं....वर्तमान में राजस्थान के करीब 563 पूर्व विधायक पेंशन ले रहे है.....एक पूर्व विधायक को न्यूनतम पेंशन राशि मिलती है मासिक 35 हजार रुपए....टोटल एक महीने में यह मासिक पेंशन राशि होती है 2 करोड़ 48 लाख 49 हजार रुपए.....अब यह सालाना होती है 29 करोड़ 81 लाख 88 हजार 600 रुपए.....राजस्थान के 5 पूर्व विधायकों को तो एक लाख रुपए से ज्यादा मासिक पेंशन राशि मिल रही है...सबसे ज्यादा पूर्व स्पीकर सुमित्रा सिंह को एक लाख 28 हजार 700 रु मासिक पेंशन मिल रही है....वहीं पूर्व वित्त मंत्री प्रदु्मन सिंह को एक लाख 18 हजार,सुंदरलाल काका को 1 लाख 7 हजार 900 रुपए,कमला बेनावाल को 1 लाख 7 हजार और नारायण सिंह को 1 लाख 7 हजार रुपए मासिक पेंशन मिल रही है...वहीं देवीसिंह भाटी,भंवरलाल शर्मा,फतेह सिंह,घनश्याम तिवाड़ी और भगराज चौधरी को 90 हजार रुपए मासिक पेंशन मिल रही है.. वहीं अमराराम,माधो सिंह दीवान,दयाराम परमार को 80 हजार से ज्यादा मासिक पेंशन मिल रही है...दरअसल ये कईं दफा विधायक रह चुके हैं...इसलिए इनकी पेंशन राशि ज्यादा है....वहीं 70 साल की आयु पार करने पर 20 फीसदी और 80 साल की आयु क्रॉस करने पर 30 फीसदी पेंशन राशि बढाने का प्रावधान रखा गया है....करीब 125 विधायकों को 50 हजार रुपए से ज्यादा मासिक पेंशन मिल रही है....सबसे उम्रदराज पेंशनर है पूर्व विधायक गिरिराज तिवाड़ी...उनकी आयु 99 साल है...वहीं कामिनी जिंदल,सोना देवी,ललित कुमार,अमृता मेघवाल और कैलाश वर्मा जैसे 31 साल से लेकर 34 साल तक के पूर्व युवा विधायकों को भी पेंशन मिल रही है... अब बात करते है पूर्व विधायकों की फैमिली पेंशन राशि की.....फैमिली पेंशन पूर्व विधायकों की मौत के बाद उनकी पत्नियों को मिलती है....पत्नियों को 12 हजार 500 रुपए मासिक पेंशन मिलती है...राजस्थान में 235 पूर्व विधायकों की पत्नियों को अभी मासिक पेंशन मिल रही है....इनकी सालाना पेंशन राशि जोड़े तो होती है 3 करोड़ 83 लाख 1 हजार रुपए....अब इसमें एक रोचक चीज देखिए....आदिवासी अंचल के जो पूर्व विधायक थे उनमें से कईंयों के दो से तीन पत्नियां थी.....उनकी सभी पत्नियों को पेंशन मिल रही है....गमीरलाल मीणा की तीन पत्नियों गंगा देवी,सविता और लक्ष्मी देवी को अभी पेंशन मिल रही है....वहीं पन्नालाल कतीजा,,भूराराम गमेती, औऱ भीमारज मीणा की भी दो-दो पत्नियों को पेंशन मिल रही है.....पूर्व विधायक औऱ उनकी पत्नियों को टोटल सालाना पेंंशन राशि बैठती है करीब 34 करोड़ रुपए.........कई रोचक बातें और यह है कि इनमें ऐसे पूर्व विधायक भी है...जो सांसद भी रहे हैं....यानि उन्हें दोनों पेंशन राशि भी मिल रही है..अब कोई सरकारी कर्मचारी रिटायर्ड होकर विधायक बन लिया तो उसकी सरकारी सेवा वाली पेंशन भी साथ में जारी रहेगी....ताज्जुब की बात है कि कोरोना पीरियड में खर्चों में कटौती की गई....लेकिन एक भी इन पूर्व विधायकों औऱ उनकी पत्नियों ने पेंशन नहीं लेना छोड़ा..यह भी तब जब वर्तमान में लगने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन का कोई प्रावधान नहीं है...
Dinesh Dangi
9001299922
The News Men
COMMENTS