गुरूग्राम 02 नवम्बर, 2022ः साल दर साल डोमेस्टिक सेल्स में बेहतरीन परफोर्मेन्स के साथ उद्योग जगत के विकास में योगदान जारी रखते हुए होण्डा मोट...
गुरूग्राम 02 नवम्बर, 2022ः साल दर साल डोमेस्टिक सेल्स में बेहतरीन परफोर्मेन्स के साथ उद्योग जगत के विकास में योगदान जारी रखते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज अक्टूबर 2022 माह के लिए अपने सेल्स के आंकड़ों की घोषणा की।
कंपनी ने अक्टूबर माह में कुल 449,391 युनिट्स डिस्पैच कीं (425,969 डोमेस्टिक और 23,422 निर्यात सहित), जबकि अक्टूबर 2021 में कंपनी ने 432,229 युनिट्स बेचीं थीं (394,645 डोमेस्टिक और 37,584 निर्यात)।
कंपनी के परफोर्मेन्स पर बात करते हुए श्री आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ''दो साल की चुनौतीपूर्ण अवधि के बाद इस साल त्योहारों का सीज़न सकारात्मक रूझान लेकर आया है, जिसके चलते हमने वास्तव में विकास के आंकड़े दर्ज किए हैं। जश्न अपने पूरे ज़ोर-शोर पर हैं और आने वाले समय में विकास की अच्छी संभाावनाओं के साथ, हमें विश्वास है कि बाज़ार में इसी तरह मजबूत मांग जारी रहेगी।'
अक्टूबर 2022 के मुख्य बिन्दुः
कॉर्पोरेटः होण्डा के प्रोडक्ट्स की आसान उपलब्धता और टिकाऊपन का प्रदर्शन करते हुए एचएमएसआई ने उपभोक्ताओं के लिए सुुलभता बढ़ाने के प्रयास में अपनी तरह के पहले आउटडोर कैंपेन 'फ्लोटिंग शोरूम इन द बैकवॉटर्स ऑफ केरल' का लॉन्च किया।
कारोबार की उपलब्धियांः महाराष्ट्र में ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाते हुए एचएमएसआई ने क्षेत्र में 80 लाख दोपहिया युनिट्स की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया।
नेटवर्क में विस्तारः उपभोक्ताओं तक पहुंच बढ़ाते हुए एचएमएसआई ने रायगढ़ (छत्तीसगढ़), कामारेड्डी (तेलंगाना), कटिहार और सुपॉल (बिहार) तथा विशाखापटनम (आन्ध्र प्रदेश) में नए रैड विंग आउटलेट्स का उद्घाटन किया। साथ ही राजकोट (गुजरात), नई दिल्ली में नए आउटलेट्स और हैदराबाद (तेलंगाना) में दो आउटलेट्स के साथ अपने बिगविंग नेटवर्क का विस्तार किया।
सड़क सुरक्षाः एचएमएसआई ने भिवानी (हरियाणा), चित्तौड़गढ़ (राजस्थान), मिर्ज़ापुर (उत्तर प्रदेश) में सड़क सुरक्षा जागरुकता शिविरों का आयोजन किया। कंपनी ने बैंगलुरू (कर्नाटक) में अपने सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटर (एसडीईसी) की दूसरी सालगिरह और करनाल (हरियाणा) में अपने टैªफिक टेªनिंग पार्क की 5वीं सालगिरह का जश्न मनाया।
कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्वः सुरक्षित सेनिटेशन के लिए उचित बुनियादी ढांचे के निर्माण की आवश्यकता का महत्व समझते हुए होण्डा इंडिया फाउन्डेशन (एआईएफ) ने विट्ठलपुर (गुजरात) के 350 घरों में शौचालय बनवाए, जिससे 1750 से अधिक लोगों को लाभ हो रहा है।
मोटरस्पोर्ट्सः रेपसोल होण्डा टीम के राइडर मार्क मार्कीज़ ने ऑस्ट्रेलियन ग्राण्ड प्रिक्स में रोचक दूसरे स्थान पर फिनिश के साथ अपना 100वां पोडियम हासिल किया। 2022 आईएनएमआरसी के पांचवें राउण्ड का समापन आईडेमिट्सु होण्डा एसके69 रेसिंग टीम के राजीव सेथु द्वारा नेशनल चैम्पियनशिप प्रो-स्टॉक 165 सीसी में दूसरे स्थान पर जीत के साथ हुआ। इंटरनेशनल रेसिंग की बात करें तो होण्डा रेसिंग इंडिया के राजीव सेथु और सेंथिल कुमार ने एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) के चौथे राउण्ड के अंत में कुल 11 पॉइन्ट्स हासिल किए।
कंपनी ने अक्टूबर माह में कुल 449,391 युनिट्स डिस्पैच कीं (425,969 डोमेस्टिक और 23,422 निर्यात सहित), जबकि अक्टूबर 2021 में कंपनी ने 432,229 युनिट्स बेचीं थीं (394,645 डोमेस्टिक और 37,584 निर्यात)।
कंपनी के परफोर्मेन्स पर बात करते हुए श्री आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ''दो साल की चुनौतीपूर्ण अवधि के बाद इस साल त्योहारों का सीज़न सकारात्मक रूझान लेकर आया है, जिसके चलते हमने वास्तव में विकास के आंकड़े दर्ज किए हैं। जश्न अपने पूरे ज़ोर-शोर पर हैं और आने वाले समय में विकास की अच्छी संभाावनाओं के साथ, हमें विश्वास है कि बाज़ार में इसी तरह मजबूत मांग जारी रहेगी।'
अक्टूबर 2022 के मुख्य बिन्दुः
कॉर्पोरेटः होण्डा के प्रोडक्ट्स की आसान उपलब्धता और टिकाऊपन का प्रदर्शन करते हुए एचएमएसआई ने उपभोक्ताओं के लिए सुुलभता बढ़ाने के प्रयास में अपनी तरह के पहले आउटडोर कैंपेन 'फ्लोटिंग शोरूम इन द बैकवॉटर्स ऑफ केरल' का लॉन्च किया।
कारोबार की उपलब्धियांः महाराष्ट्र में ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाते हुए एचएमएसआई ने क्षेत्र में 80 लाख दोपहिया युनिट्स की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया।
नेटवर्क में विस्तारः उपभोक्ताओं तक पहुंच बढ़ाते हुए एचएमएसआई ने रायगढ़ (छत्तीसगढ़), कामारेड्डी (तेलंगाना), कटिहार और सुपॉल (बिहार) तथा विशाखापटनम (आन्ध्र प्रदेश) में नए रैड विंग आउटलेट्स का उद्घाटन किया। साथ ही राजकोट (गुजरात), नई दिल्ली में नए आउटलेट्स और हैदराबाद (तेलंगाना) में दो आउटलेट्स के साथ अपने बिगविंग नेटवर्क का विस्तार किया।
सड़क सुरक्षाः एचएमएसआई ने भिवानी (हरियाणा), चित्तौड़गढ़ (राजस्थान), मिर्ज़ापुर (उत्तर प्रदेश) में सड़क सुरक्षा जागरुकता शिविरों का आयोजन किया। कंपनी ने बैंगलुरू (कर्नाटक) में अपने सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटर (एसडीईसी) की दूसरी सालगिरह और करनाल (हरियाणा) में अपने टैªफिक टेªनिंग पार्क की 5वीं सालगिरह का जश्न मनाया।
कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्वः सुरक्षित सेनिटेशन के लिए उचित बुनियादी ढांचे के निर्माण की आवश्यकता का महत्व समझते हुए होण्डा इंडिया फाउन्डेशन (एआईएफ) ने विट्ठलपुर (गुजरात) के 350 घरों में शौचालय बनवाए, जिससे 1750 से अधिक लोगों को लाभ हो रहा है।
मोटरस्पोर्ट्सः रेपसोल होण्डा टीम के राइडर मार्क मार्कीज़ ने ऑस्ट्रेलियन ग्राण्ड प्रिक्स में रोचक दूसरे स्थान पर फिनिश के साथ अपना 100वां पोडियम हासिल किया। 2022 आईएनएमआरसी के पांचवें राउण्ड का समापन आईडेमिट्सु होण्डा एसके69 रेसिंग टीम के राजीव सेथु द्वारा नेशनल चैम्पियनशिप प्रो-स्टॉक 165 सीसी में दूसरे स्थान पर जीत के साथ हुआ। इंटरनेशनल रेसिंग की बात करें तो होण्डा रेसिंग इंडिया के राजीव सेथु और सेंथिल कुमार ने एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) के चौथे राउण्ड के अंत में कुल 11 पॉइन्ट्स हासिल किए।
COMMENTS