जयपुर । पिछले दिनों आयोजित हुई एयू बैंक जयपुर मैराथन में इस बार 10 वर्ल्ड रिकार्ड्स बने। इन सभी रिकार्ड्स को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स लन्दन ...
जयपुर । पिछले दिनों आयोजित हुई एयू बैंक जयपुर मैराथन में इस बार 10 वर्ल्ड रिकार्ड्स बने। इन सभी रिकार्ड्स को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स लन्दन में दर्ज कर लिया गया है। गुरुवार को हुए एक कार्यक्रम के दौरान सभी रिकॉर्ड बनाने वालों को उनके सर्टिफिकेट दिए गए. एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस साल मैराथन में कुल 10 वर्ल्ड रिकार्ड्स अलग अलग केटेगरी में बने जो कि इस प्रकार है :
1. फास्टेस्ट फुल मैराथन वीयरिंग एस्त्रोनोट कॉस्टयूम इन जयपुर मैराथन- एलिस्टर केल्टी-टाइम 3 घंटे 5 मिनट
2. फास्टेस्ट फुल मैराथन वीयरिंग राजस्थानी ड्रेस इन जयपुर मैराथन - राजेश चौधरी- टाइम 3 घंटे 45 मिनट
3. फास्टेस्ट हाफ मैराथन बाय सिबलिंग वीयरिंग सूट इन जयपुर मैराथन : सुरेश एवं महेश दिवेदी- टाइम 1 घंटा 47 मिनट
4. फास्टेस्ट हाफ मैराथन बाय मदर डॉटर इन जयपुर मैराथन : अनीता एवं नुपुर जानू - टाइम 2 घंटे 19 मिनट
5. फास्टेस्ट हाफ मैराथन वीयरिंग बैटमैन कॉस्टयूम इन जयपुर मैराथन : मोहित कुण्डलिया : टाइम 2 घंटे 2 मिनट
6. फास्टेस्ट हाफ मैराथन वीयरिंग ट्राई कलर साड़ी इन जयपुर मैराथन : मीनू लूनिया : टाइम 2 घंटे 20 मिनट
7. फास्टेस्ट हाफ मैराथन एशियन रिकॉर्ड इन रेट्रो रनिंग इन जयपुर मैराथन : ओमा राम : टाइम 1 घंटा 43 मिनट
8. फास्टेस्ट हाफ मैराथन बाय कपल वीयरिंग पंजाबी ड्रेस इन जयपुर मैराथन : दिनेश एवं नीतिका चौधरी - टाइम 2 घंटे 31 मिनट
9. मैक्सिमम मेसेज ओन अ बुलेटिन बोर्ड बाय मेरा पेशेंट एप्प एट जयपुर मैराथन
10. मैक्सिमम स्किपिंग स्टेप्स बाय ए सिटी (जयपुर)
COMMENTS