एकत्रित राशि शहीद परिवारों की सहायतार्थ उपयोग में ली जायेगी जयपुर, 17 फरवरी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर अपने को मिले स्म...
एकत्रित राशि शहीद परिवारों की सहायतार्थ उपयोग में ली जायेगी
जयपुर, 17 फरवरी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर अपने को मिले स्मृति चिन्हों की नीलामी के माध्यम से देश की सीमाओं की रक्षा के लिये शहीद हुए सैनिकों के परिवारों की सहायतार्थ धनराशि एकत्र करेंगे।
भारत सेवा संस्थान के सचिव गिरधारी सिंह बापना के अनुसार, गहलोत को समय-समय पर मिले उपहारों की यह नीलामी इस बार 3 मार्च को जयपुर में होगी। स्मृति चिन्हों की नीलामी का यह तीसरा और भारत सेवा संस्थान के माध्यम से देश के किसी भी हिस्से में आई आपदा के प्रभावितों को राहत पहुँचाने का यह सातवां मौका है।
संस्थान के उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा के अनुसार इससे पहले गहलोत और संस्थान कारगिल युद्ध, कश्मीर में आई बाढ़ और भूकम्प, भुज के भूकंप, सुनामी एवं केरल में आई भीषण बाढ़ के समय ऐसे आयोजन कर समाज के संवेदनशील लोगों के सहयोग से पीड़ितों को राहत पहुंचा चुका है। बापना और अरोड़ा ने समाज के संवेदनशील लोगों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री गहलोत की भावनाओं के अनुरूप इस नीलामी के माध्यम से शहीद परिवारों की मदद के नेक काम में मुक्तहस्त से सहयोग करें
COMMENTS