जिला कलक्टर के निर्देश पर जिले में चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण जिला कलक्टर ने दिये नोटिस जारी करने के निर्देश जयपुर, 20 फरवरी। जिला कलक्ट...
जिला कलक्टर के निर्देश पर जिले में चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण
जिला कलक्टर ने दिये नोटिस जारी करने के निर्देश
जयपुर, 20 फरवरी। जिला कलक्ट्रर
जगरूप सिंह यादव के निर्देश पर बुधवार को अलग-अलग अधिकारियों ने जयपुर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया, इसमें 135 डॉक्टर्स एवं चिकित्साकर्मी अनुपस्थित पाये गये। जयपुर शहर क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) के आकस्मिक निरीक्षण में 64 तथा ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सा केन्द्रों के निरीक्षण में 71 चिकित्साकर्मी एवं डॉक्टर्स अनुपस्थित मिले।
जिला कलक्टर यादव ने बताया कि औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले डॉक्टर्स एवं चिकित्साकर्मियों के खिलाफ राजकीय नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर- प्रथम एवं द्वितीय को निर्देश प्रदान किये गये है। सभी अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी कर इसकी सूचना जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश दिये गये है। नोटिस का जवाब सन्तोषजनक नही पाये जाने या कर्तव्य के प्रति घोर लापरहवाही पाये जाने पर संबंधित कार्मिक के विरूद्ध 17 सीसीए के तहत कार्यवाही आरम्भ करने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि उपखण्ड मजिस्ट्रेट, बस्सी द्वरा आकस्मिक निरीक्षण में बीसीएमओं कार्यालय बस्सी के 20 में से 12 कार्मिक अनुपस्थित मिले, इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्ट्रेट, दूदू एवं तहसीलदार मौजमाबाद द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान दूदू क्षेत्र के चिकित्सा केन्द्रों में 10 चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी ड्यूटी से नदारद मिले। इस कारण बस्सी व दूदू के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पर्यवेक्षण में लापरवाही के कारण नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये है।
जिला कलक्टर ने बताया कि राजकीय यूनानी चिकित्सालय, चौमू निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया, इसके प्रभारी को भी जिला कलक्टर कार्यालय की ओर से 17 सीसीए के तहत आरोप पत्र जारी किया जा रहा है। यूपीएचसी, सुशीलपुरा के 6 में से 5 कार्मिक मौके पर अनुपस्थित मिले इसके प्रभारी को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये है।
COMMENTS