जिला कलक्टर के निर्देश पर अधिकारियों के दलों ने किया करीब 250 कार्यालयों का निरीक्षण अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश जयप...
जिला कलक्टर के निर्देश पर अधिकारियों के दलों ने किया करीब 250 कार्यालयों का निरीक्षण
अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश
जयपुर, 04 फरवरी। जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव के निर्देश पर सोमवार को अधिकारियों के दलों ने जिले के उपखण्ड एवं तहसीलों में करीब 250 सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें 708 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। जयपुर तहसील के कार्यालयों में 87, चौमू में 41, सांभर में 16, दूदू में 59, फागी में 45, सांगानेर में 76, चाकसू में 92, बस्सी में 64, जमवारामगढ़ में 49, शाहपुरा में 50, विराटनगर में 13, कोटपूतली में 35 तथा आमेर तहसील के कार्यालयों में 81 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। तहसील चाकसू में कार्यालय सहायक अभियंता जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण कार्यालय, उप स्वास्थ्य केन्द्र-निवारू तथा सहायक कृषि अधिकारी-जमवारामगढ़ बंद पाये गये।
यादव ने बताया कि औचक निरीक्षण मे अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों को नोटिस जारी करने के लिए उनके नियत्रण अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये है। साथ ही नोटिस की प्रति और इस संबंध में की गई कार्यवाही से जिला प्रशासन कार्यालय को अवगत कराने के लिए संबंधित नियत्रण अधिकारियों को पाबंद किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी व तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को जिले के सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति की जांच के लिए आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश प्रदान किये गये थे, जिनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर-पूर्व ने 6, अतिरिक्त जिला कलक्टर-तृतीय ने 4 व अतिरिक्त जिला कलक्टर-दक्षिण ने 5 कार्यालयों का निरीक्षण किया।
इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी, शाहपुरा ने 18, तहसीलदार-आमेर ने 8, उपखण्ड अधिकारी-कोटपूतली ने 15, विकास अधिकारी, दूदू, चाकसू, आमेर, झोटवाड़ा, फागी, सांगानेर, जमवारामगढ़ व सांभरलेक और तहसीलदार, चाकसू, फागी, चौमू व किश्नगढ़ रैनवाल ने 5-5, तहसीलदार-जमवारामगढ़ ने 6, विकास अधिकारी-गोविन्दगढ़ ने 11, विकास अधिकारी-जालसू ने 6, तहसीलदार-चाकसू ने 4, उपखण्ड अधिकारी-जमवारामगढ़, तहसीलदार-कोटपूतली, तहसीलदार-जयपुर व उपखण्ड अधिकारी, जयपुर-प्रथम ने 8-8, कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उपखण्ड अधिकारी-चाकसू व उपखण्ड अधिकारी-सांभर लेक ने 6-6, उपखण्ड अधिकारी-फागी व आमेर ने 7-7, उपखण्ड अधिकारी- बस्सी ने 20, उपखण्ड अधिकारी-दूदू ने 8, उपखण्ड अधिकारी-विराटनगर ने 7 तथा उपखण्ड अधिकारी-चौमू ने 5 कार्यालयों का निरीक्षण किया। सभी अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट जिला कलक्टर को भेजी है।
----------
सम्भागीय प्रशासनिक समिति की बैठक
आक्षेपो के बकाया प्रकरणों में तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित करे- सम्भागीय आयुक्त
जयपुर 04 फरवरी। सम्भागीय आयुक्त कैलाश चंद वर्मा ने जयपुर सम्भाग के जिलों के अधिकारियों को स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग से संबंधित ऑडिट पैरा, ड्राफ्ट पैरा एवं गबन के मामलों में तत्परता से कार्यवाही कर समयबद्ध रूप से पालना रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये है।
वर्मा सोमवार को मिनी सचिवालय में जयपुर, दौसा, अलवर, झुन्झुनू एवं सीकर जिलों से आये अधिकारियों की बैठकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इन जिलों में पंचायत समितियों एवं जिला परिषद, कृषि विपणन बोर्ड, महिला विकास अभिकरण, शहरी निकाय, नगर विकास न्यास तथा जयपुर नगर निगम व जयपुर विकास प्राधिकरण आदि एजेन्सीज के स्तर पर बकाया प्रकरणों की समीक्षा की।
संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों से 3 अलग-अलग बैठकों में बकाया प्रकरण वार चर्चा करते हुए इनके संबंध में की गई कार्यवाही की रिपोर्ट ली। बैठक में जिन कार्यालयों एवं एजेन्सीज के अधिकारी अनुपस्थित रहे, संभागीय आयुक्त ने उनको आगामी सप्ताह प्रकरणों की पालना रिपोर्ट के साथ उपस्थिति के लिए पाबंद करने के निर्देश दिये। उन्होंने गबन के प्रकरणों में नियमानुसार एफआईआर, वसूली एवं विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठकों में संभागीय प्रशासनिक समिति के सदस्य सचिव एवं स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक मोहनलाल आचार्य, तथा अतिरिक्त निदेशक बलवीर सिंह गोठवाल सहित संभाग के जिलों से आये अधिकारी गण मौजूद रहे।
----------
COMMENTS