खाद्य सुरक्षा दल ने सीज किया 900 किलो राजमा जयपुर, 18 फरवरी। चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत सोमवार को ख...
खाद्य सुरक्षा दल ने सीज किया 900 किलो राजमा
जयपुर, 18 फरवरी। चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के केन्द्रीय दल ने जयपुर में राजधानी कृषि मण्डी सीकर रोड पर बी-19 राधेश्याम एण्ड कम्पनी पर कार्यवाई कर 900 किलो राजमा सीज किया।
निदेशक जन-स्वास्थ्य डाॅ.वी.के.माथुर ने बताया कि फर्म से राजमा के कलर एवं पाॅलिश वाले दो नमूने लिए गए। इन्हें थोड़ी देर पानी में रखने से पानी लाल हो गया जबकि बिना पाॅलिश एवं कलर वाले राजमा के गिलास के पानी का रंग नहीं बदला।
स्टेट नोडल ऑफिसर डाॅ. सुनील सिंह ने बताया कि सेम्पल की जांच के बाद कार्रवाई करते हुए 900 किलो राजमा सीज किया गया। केन्द्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वविनोद शर्मा, विशाल मित्तल, संदीप अग्रवाल, भानुप्रताप सिंह शामिल थे।
COMMENTS