पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि शहीदों के लियें नन्हें बच्चों ने घूमकर 91 हजार रूपयें जुटाकर एसडीएम को सौपें फतेहपुर। नन्हें बच्चें भी प...
पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि शहीदों के लियें नन्हें बच्चों ने घूमकर 91 हजार रूपयें जुटाकर एसडीएम को सौपें
फतेहपुर। नन्हें बच्चें भी पुरे जोश के साथ नारेबाजी कर रहे है। वही स्कूल के नन्हें बच्चों द्वारा धुम—धुम कर 91 हजार रूपयें जुटाएं। स्कूल निदेशक कमल कुमार सैनी,प्रिंसिपल संजू सैनी ने बताया कि पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर 91 हजार रूपयें का स्थानिय उपखण्ड अधिकारी रेणू मीणा कों चैक सौपा। वही बच्चों की नारेबाजी ने देशभक्ति् का जज्बा कायम किया। संचालन रूही चौहान ने किया। इस दौरान लवीनश,रवि सोनी,जितेन्द्र सोनी,अशोक सैनी,विनय,प्यारेलाल, मौहल्लेंवासी सहित स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।
COMMENTS