जयपुर। केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से किए गए गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण के ऐलान को लेकर अब राजस्थान में आरक्षण लागू करने की तैयारी की ज...
जयपुर। केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से किए गए गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण के ऐलान को लेकर अब राजस्थान में आरक्षण लागू करने की तैयारी की जा चुकी है। अब संभवतया जल्द ही राजस्थान में आर्थिक आधार पर कमजोर सवर्णों को 10% आरक्षण का लाभ मिलने लगेगा। इस बारे में होमवर्क पूरा कर लिया गया है और जल्द डीओपी आदेश जारी करेगा।
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में 10% सवर्ण आरक्षण लागू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है और इस बारे में आवश्यक होमवर्क पूरा कर लिया गया है। 10% सवर्ण आरक्षण लागू किए जाने को लेकर डीओपी की ओर से जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों एवं नौकरियों में भर्ती पर 10% सवर्ण आरक्षण का लाभ मिलने लगेगा।
बता दें कि आर्थिक रूप से पिछड़े ऐसे सामान्य वर्ग परिवार इस आरक्षण के हकदार होंगे, जिनकी सालाना कमाई 8 लाख रुपए से कम होगी और जिनके पास 5 हेक्टेयर से कम जमीन होगी। इसके साथ ही जिनका घर 1000 स्क्वेयर फीट से कम क्षेत्रफल का हो, अगर घर नगर पालिका में होगा तो प्लाट का आकार 100 यार्ड से कम होना चाहिए और अगर घर गैर नगर पालिका वाले शहरी क्षेत्र में होगा तो प्लाट का आकार 200 यार्ड से कम होना चाहिए।
COMMENTS