कैन्सर जागरूकता एवं जांच सप्ताह जयपुर, 05 फरवरी। जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट में कैंसर जागरूकता एवं जांच सप्त...
कैन्सर जागरूकता एवं जांच सप्ताह
जयपुर, 05 फरवरी। जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट में कैंसर जागरूकता एवं जांच सप्ताह के दूसरे दिन जन-जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया। यादव ने राष्ट्रीय कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग व पक्षाघात बचाव एवं नियंत्रण कार्यक्रम एवं कैंसर जागरूकता एवं जांच सप्ताह के जागरूकता संबंधी बैनर पर हस्ताक्षर किये। उन्होंने सभी से इन रोगों के बचाव एवं नियंत्रण संबंधित जन-चेतना में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं यहां आने वाले आगन्तुको ने भी जागरूकता बैनर पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर-प्रथम डॉ. नरोतम शर्मा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर-द्वितीय डॉ. प्रवीण असवाल सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के कार्मिक भी मौजूद रहे।
----------
बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक
निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश
जयपुर, 05 फरवरी। जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट की सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवंटित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लक्ष्यों की पूर्ति के लिये समन्वय के साथ कार्य करे और सभी सूचनाएं नियमित रूप से भेजे ताकि जिले की प्रगति को अपडेट किया जा सके। बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी श्री आरएस जलुथरियां ने सभी विभागों की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
----------
विकास एवं उत्पादन स्थायी समिति की बैठक गुरूवार को
जयपुर, 05 फरवरी। जिला परिषद की विकास एवं उत्पादन स्थायी समिति की बैठक गुरूवार, 7 फरवरी को आयोजित होगी। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रियवत सिंह चारण ने बताया कि यह बैठक समिति के अध्यक्ष सुखराम बुनकर की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में दोपहर 12 बजे से होगी।
----------
प्रशासन एवं स्थापना स्थायी समिति की बैठक 18 फरवरी को
जयपुर, 05 फरवरी। जिला परिषद की प्रशासन एवं स्थापना स्थायी समिति की बैठक 18 फरवरी को आयोजित होगी। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रियवत सिंह चारण ने बताया कि यह बैठक जिला प्रमुख श्री मूलचंद मीना की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में दोपहर 2 बजे से होगी।
----------
COMMENTS