पहली बार मैराथन में आयोजित हुआ पुलिस कप संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क के द्वारा 3 फ़रवरी 2019 को एयू बैंक जयपुर मैराथन का आय...
पहली बार मैराथन में आयोजित हुआ पुलिस कप
संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क के द्वारा 3 फ़रवरी 2019 को एयू बैंक जयपुर मैराथन का आयोजन हुआ. इस साल आयोजित हुए इस दसवें संस्करण में भारतीय रनर्स का दबदबा रहा.
पूरी दुनिया भर से रनर्स एयू बैंक जयपुर मैराथन में भाग लेने के लिए आते है. हर साल की तरह इस साल भी लाखों रुपए की इनामी राशि विभिन्न केटेगरीस के दांव पर राखी गयी . एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 15 से ज्यादा देशों के रनर्स ने मैराथन में हिस्सा लिया. पिछले कुछ सालों में इंडियन रनर्स का टाइमिंग बहुत इम्प्रूव हुआ है और विनिंग पोजीशन पर उन्होंने अपनी जगह बनायी है. इस बार के विभिन्न केटेगरीस के विजेताओं के नाम इस प्रकार है :
फुल मैराथन (42.195 किमी)
पुरुष
आशीष कुमार - प्रथम
मोहित - द्वितीय
अरविन्द सिंह - तृतीय
हाफ मैराथन (21.097 किमी)
पुरुष
गोविन्द सिंह - प्रथम
प्रदीप तोमर - द्वितीय
नवीन - तृतीय
महिला
वर्षा - प्रथम
रीनू - द्वितीय
रिंकू - तृतीय
10 किमी
पुरुष
लांसनायक संदीप सिंह - प्रथम
पॉल मेनिया - द्वितीय
रवि कुमार - तृतीय
महिला
नर्बदा - प्रथम
शिवांगी सारदा - द्वितीय
रितिका जाखर - तृतीय
5 किमी
पुरुष
कुनाल मीना - प्रथम
हेमराज गुर्जर - द्वितीय
विष्णु कुमावत - तृतीय
महिला
मिश्ठी काजला - प्रथम
प्रियुशी शर्मा - द्वितीय
ख़ुशी मीना - तृतीय
पुलिस कप में ये रहे विजेता
हाफ मैराथन
पुरुष
मुकेश मीना - प्रथम
हरकेश - द्वितीय
सुरेन्द्र कुमार - तृतीय
महिला
लक्ष्मी - प्रथम
मंजू - द्वितीय
ममता - तृतीय
10 किमी
पुरुष
कैलाशचन्द्र - प्रथम
दीनदयाल - द्वितीय
सोना राम - तृतीय
महिला
नर्बदा - प्रथम
मनु - द्वितीय
मंजू - तृतीय
COMMENTS