जयपुर,। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने आज ग्राम पंचायत मदाऊ में लगभग 01 करोड़ 43 लाख रूपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। सांसद बोहरा ने 70....
जयपुर,।
जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने आज ग्राम पंचायत मदाऊ में लगभग 01 करोड़ 43 लाख रूपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। सांसद बोहरा ने 70.00 लाख रूपये की लागत से ग्राम मोहनपुरा मुख्य सड़क से नानू बाबा की ढ़ाणी, पांचू माली की ढ़ाणी, देवन्दा की ढ़ाणी, नाथू हरियाणा की ढ़ाणी, बूरियों की ढ़ाणी होते हुए मुख्य रामपुरा रोड़ तक नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया। इस सड़क का निर्माण जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर द्वारा किया गया है।
साथ ही सांसद बोहरा ने सांसद निधि कोष से निर्मित सामुदायिक केन्द्र का भी लोकार्पण किया। इस सामुदायिक केन्द्र के लिए सांसद बोहरा ने सांसद निधि कोष से 10.00 लाख रूपये की राशि जारी की थी। इसके साथ ही सांसद निधि कोष से जारी किये गये 03.00 लाख रूपये से नवनिर्मित बोरिंग का भी लोकार्पण किया गया। इस बोरिंग का निर्माण ग्राम मंदाऊ में मोहनपुरा बालाजी मन्दिर के पास (संस्कृत विद्यालय के पास) किया गया है।
सांसद बोहरा के प्रयासों से ही नवगठित ग्राम पंचायत मदाऊ में लगभग 35.00 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का भी लाकार्पण किया गया। इस नवगठित ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण होने से ग्रामवासियों में काफी खुशी है, क्योंकि उनकी पंचायत से सम्बन्धित कार्य यहीं होने लगेंगे।
सांसद बोहरा की पहल पर ही लगभग 25.00 लाख रूपये की लागत से निर्मित डी.एफ.ओ. का भी लोकार्पण किया। इस डी.एफ.ओ. से मदाऊ की जनता को पेयजल सुलभ हो सकेगा।
इस अवसर पर सांसद बोहरा के साथ सांगानेर पंचायत समिति के प्रधान कैलाश जी कुमावत, विकास अधिकारी, जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्य, सरपंच ग्राम पंचायत मदाऊ एवं मुहाना, उप सरपंच बाबूलाल देवंदा तथा अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।
COMMENTS