फूल मालाओं व गुलाल लगाकर लगाए मीरा बाई अमर रहें के जयकारे जोधपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्ववत भाजपा सरकार में मीरा बाई की मू...
फूल मालाओं व गुलाल लगाकर लगाए मीरा बाई अमर रहें के जयकारे
जोधपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्ववत भाजपा सरकार में मीरा बाई की मूर्ति के प्रति जगा अधूरा सम्मान रविवार को राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने पूरा कर दिखाया। राजपूत करणी सेना के प्रदेश सचिव व संभागीय प्रभारी मान सिंह मेड़तिया व उनकी टीम ने करीब 15 रोज़ पहले प्रेसवार्ता कर निष्क्रिय जोधपुर जिला प्रशासन को करीब 5 माह से अनावरण के लिए पॉलीथिन में ढंकी मूर्ति का तुरन्त अनावरण करने को चेताया था। परन्तु मीरा बाई के प्रति जिला प्रशासन की निष्क्रियता पर राजपूत करणी सेना भड़क गई। और रविवार को शाम करीब पांच बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के बाहर करीब पांच माह से अनावरण के इंतज़ार को तरस रही मीरा बाई की मूर्ति का आक्रामक रुख से अनावरण कर डाला। और उनके प्रति सम्मान दिखाते हुए उनकी मूर्ति को फूल मालाओं से लाद व गुलाल लगाकर मीरा बाई अमर रहें के जयकारे लगा ढ़ोल-नगाड़े बजाए। अनावरण के बाद बासनी थाना पुलिस वहां पहुँची और जानकारी एकत्रित कर पुलिस व जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।इस दौरान ओम बन्ना टाइगर फोर्स जोधपुर,जय्मल्ल मेडतिया यूथ बिग्रेड,गाइड एसोसिएशन जोधपुर,श्री हनुवंत राजपूत हॉस्टल,सरदार राजपूत हॉस्टल न्यू कैंपस भी साथ मौजुद रहे।
COMMENTS