प्रदेश के विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा हेतु राज्य सरकार की सौगात 'समग्र शिक्षा इन्टिग्रेटेड वेब पोर्टल' का भी ...
प्रदेश के विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा हेतु राज्य सरकार की सौगात
'समग्र शिक्षा इन्टिग्रेटेड वेब पोर्टल' का भी होगा लोकार्पण
प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों से करेंगे विडियो काॅन्फ्रेंस
जयपुर, 5 फरवरी। राज्य के विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा की सौगात के रूप में शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा बुधवार को प्रातः 10ः30 बजे शिक्षा संकुल के ब्लाॅक पांच में चतुर्थ तल स्थित समग्र शिक्षा अभियान के सभागार में स्कूल शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए तैयार देश के पहले 'करियर पोर्टल' का लोकार्पण करेंगे।
शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने बताया कि राज्य के विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा की पहल के अंतर्गत तैयार यह पोर्टल कैरियर मार्गदर्शन के साथ ही विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की मिलने वाली स्काॅलरशिप, विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं आदि के बारे में भी जानकारी देने में महत्ती भूमिका निभायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की यह प्राथमिकता है कि प्रदेश के विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उन्हें सूचना संपन्न बनाया जाए।
उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि यूनिसेफ ने रोजगारोन्मुखी शिक्षा के वर्तमान सरकार के आरंभिक प्रयासों को ध्यान में रखते हुए देश भर के राज्यों में से राजस्थान का चयन करते हुए पहला 'कैरियर पोर्टल' यहां प्रारंभ करने में सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि इस कैरियर पोर्टल के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थाओं, विष्वविद्यालयों के कैरियर उपयोगी कोर्सेज, विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित जानकारियाॅं, रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार विद्यालयों में नवाचारों के जरिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने के उद्देष्य को लेकर कार्य कर रही है। सरकार का प्रयास है कि विद्यालय बेहतरीन शिक्षा के केन्द्र बनने के साथ ही वे विद्यार्थियों को सूचना संपन्न करने वाले भी हों। इस दिषा में 'कैरियर पोर्टल' की शुरूआत महत्ती पहल होगी।
समग्र शिक्षा के पोर्टल का भी करेंगे शुभारंभ -
शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा षिक्षा संकुल में बुधवार को 'करियर पोर्टल' के लोकार्पण के साथ ही समग्र शिक्षा के 'समन्वित वेब पोर्टल' (इन्टीग्रेटेड वेब पोर्टल) का भी शुभारंभ करेंगे। यह पोर्टल स्कूल शिक्षा परिषद् द्वारा प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा से संबंधित समस्त जानकारियों के साथ ही शिक्षा से संबंधित अद्यतन जानकारियां प्रदान करने वाला होगा।
राज्य के शिक्षा अधिकारियों से करेंगे वीडियो काॅन्फ्रेंस
डोटासरा बुधवार को शिक्षा संकुल स्थित ब्लाॅक नम्बर 6 के विडियो काॅन्फ्रेन्स कक्ष से राज्य के संभाग, जिला एवं ब्लाॅक स्तर के षिक्षा अधिकारियों से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए संवाद करेंगे। इस दौरान वह निदेशक प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर तथा निदेशक एस.आई.ई.आर.टी. उदयपुर के साथ ही ब्लाॅक एवं पंचायत समिति स्तर पर पदस्थापित अधिकारियों से विभागीय कार्ययोजना के संबंध में चर्चा करेंगे।
शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा विडियो काॅन्फ्रेस के अंतर्गत प्रदेश के विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता एवं राज्य सरकार द्वारा शैक्षिक विकास के लिए की गई पहलों तथा शैक्षिक कार्ययोजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों पर आवष्यक दिशा निर्देश भी प्रदान करेंगे।
COMMENTS