केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ हरी झण्डी दिखाकर अभियान की करेंगे शुरूआत जयपुर, 05 फरवरी 2019। भारतीय जनता प...
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़
हरी झण्डी दिखाकर अभियान की करेंगे शुरूआत
जयपुर, 05 फरवरी 2019। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि ''भारत के मन की बात मोदी के साथ'' अभियान की शुरूआत कल 06 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय से होगी। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ इस अभियान के तहत 25 रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
शर्मा ने बताया कि ''भारत के मन की बात मोदी के साथ'' अभियान के तहत ये सभी 25 रथ प्रदेश के 25 लोकसभा क्षेत्रों में केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। साथ ही आगामी लोकसभा चुनावों हेतु भारतीय जनता पार्टी के घोषणा-पत्र में समाहित करने वाले सुझाव मांगे जायेंगे। इसी के तहत आगामी 5 वर्षों के लिए एजेण्डा तैयार करने और लोगों की उम्मीदों व सुझावों को एकत्रित करने का प्रयास किया जायेगा।
शर्मा ने बताया कि एक महीने तक चलने वाले इस अभियान के माध्यम से देश की जनता से 10 करोड़ सुझाव प्राप्त करने का प्रयास किया जायेगा। इन सुझावों आधार पर 2019 के लोकसभा चुनावों का ''संकल्प-पत्र'' तैयार होगा। भारत के मन की बात मोदी के साथ अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को अपने सुझावों को साझा करने का अवसर मिलेगा।
इस अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति 5 तरीकों से अपने सुझाव साझा कर सकेगा।
1. इच्छुक व्यक्ति 6357171717 पर मिस काॅल करके अपने सुझाव रिकाॅर्ड करा सकेंगे।
2. वेबसाइट www.bharatkemannkibaat.com पर जाकर अपने सुझाव टेक्स्ट एवं वीडियो प्रारूप में अपलोड़ कर सकेंगे।
3. सुझाव पेटियों के माध्यम से इच्छुक व्यक्ति अपने सुझाव दे सकेंगे। देशभर में इस हेतु सार्वजनिक स्थानों पर 7500 से अधिक सुझाव पेटियाँ रखी जाएंगी।
4. देशभर में 300 से अधिक रथ घूमेंगे, जिनके साथ टैबलेट भी होंगे। इच्छुक व्यक्ति वहाँ अपने वीडियो सुझाव रिकाॅर्ड कर सकंेगे।
5. सोशल मीडिया के माध्यम से भी इच्छुक व्यक्ति अपने सुझाव फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर #BharatKeMannKiBaat हैशटेग के साथ शेयर कर सकते हैं।
COMMENTS