चरण पादुका अभियान के लिए हुए सम्मानित झालावाड़ 28 फरवरी। झालावाड़ के तत्कालीन जिला कलक्टर तथा वर्तमान में आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक डॉ. जि...
चरण पादुका अभियान के लिए हुए सम्मानित
झालावाड़ 28 फरवरी। झालावाड़ के तत्कालीन जिला कलक्टर तथा वर्तमान में आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को चरण पादुका योजना के तहत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत गरीब-वंचितों के बच्चों को सशक्त बनाने में किए गए क्रान्तिकारी कार्य के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, गोवा के संस्कृति मंत्री प्रदीप गावडे़ तथा राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा द्वारा प्रवासी भारतीय केन्द्र नई दिल्ली में गुरूवार को कलाम इनोवेशन इन गर्वनेन्स अवार्ड 2019 से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सेन्टर द्वारा सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि डॉ. सोनी द्वारा जालौर से चरण पादुका योजना का गरीब वंचितो के बच्चों के लिए भामाशाहों के माध्यम से चरण पादुका वितरित करने के कार्य का शुभारम्भ किया गया था। जिसे उन्होंने झालावाड़ कलक्टर बनने के पश्चात् राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वृन्दावन से जिले में प्रारम्भ किया था। वर्तमान में इस योजना के अन्तर्गत सम्पूर्ण राजस्थान में सभी राजकीय विद्यालयों में वंचित गरीबों के बच्चे जिनके पैरों में जूते-चप्पल नहीं है उन्हें भामाशाहों के माध्यम से जूते (चरण पादुका) वितरित करने का उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।
COMMENTS