जयपुर, 6 फरवरी। राज्य पीसीपीएनडीटी ब्यूरो आफ इन्वेस्टीगेशन (पीबीआई) टीम ने भ्रूण लिंग जांच मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी परेश क...
जयपुर, 6 फरवरी। राज्य पीसीपीएनडीटी ब्यूरो आफ इन्वेस्टीगेशन (पीबीआई) टीम ने भ्रूण लिंग जांच मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी परेश कुमार पटेल को मंगलवार को गुजरात के डीसा से गिरफ्तार कर लिया। इसके पश्चात् बुधवार को आरोपी को बाडमेर पीसीपीएनडीटी न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी परेश पटेल गत वर्ष 29 मई को गुजरात के गुजरात के डीसा स्थित कृष्णा हास्पिटल में किये गये इंटरस्टेट डिकाय आपरेशन में कार्यवाही के दौरान हंगामा खड़ा कर फरार हो गया था।
अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम डा. समित शर्मा ने बताया कि 4 फरवरी को फरार आरोपी परेश पटेल की लोकेशन के बारे में सूचना प्राप्त हुयी। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीसीपीएऩडीटी श्रीमती शिल्पा चौधरी के नेतृत्व में कार्यवाही के लिये पीबीआई टीम तत्काल गुजरात रवाना हो गयी। टीम ने लगातार निगरानी रखी एवं मंगलवार को आरोपी को डीसा से गिरफ्तार कर बाड़मेर लाया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को बाड़मेर पीसीपीएनडीटी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
COMMENTS