जयपुर। बिहार समाज संगठन की ओर से बनीपार्क स्थित बसंत मार्ग गुलाब उधान में समाज की बैठक आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यक...
जयपुर। बिहार समाज संगठन की ओर से बनीपार्क स्थित बसंत मार्ग गुलाब उधान में समाज की बैठक आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम महासचिव सुरेश पंडित ने बताया कि बताया कि आगामी कार्यक्रम श्री सरस्वती पूजा महोत्सव पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया समाज के बड़ी संख्या में समाज के सदस्य गण उपस्थित हुए । भव्य रूप देने पर विचार विमर्श किया गया। समाज के विकास पर चर्चा किया गया । समाज से जुड़ने के लिए विशेष अभियान पर विशेष जोर दिया गया। सरस्वती पूजा समिति के अध्यक्ष विरेंद्र यादव ने कहा कि इस बार गुलाब उधान पार्क में आयोजन के लिए सभी से लिया गया है।
श्री सरस्वती पूजा महोत्सव समिति के राजकुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह,
विजय कश्यप, देवेंद्र मंडल,रोशन झा, मदन मंडल, राजाराम यादव,छोटु मंडल, तिलक महतो सभी ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर समाज के जनप्रतिनिधि से मिलकर एक मंच पर आएंगे । इस बार सरस्वती पूजा गुलाब उद्यान बनीपार्क में मनाया जाएगा । यह कार्यक्रम 10 फरवरी रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा ।
COMMENTS