समय व्यतीत कर ओछी राजनीति करने में जुटी कांग्रेस सरकार: पंकज मीणा जयपुर, 04 फरवरी 2019। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंक...
समय व्यतीत कर ओछी राजनीति करने में जुटी कांग्रेस सरकार: पंकज मीणा
जयपुर, 04 फरवरी 2019। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा ने कहा कि राज्य की जनता ने कांग्रेस को राज करने के लिए अल्प जनमत दिया और कांग्रेस जनहित के निर्णय करने की जगह धरना देकर जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।
मीणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना का भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में भत्र्सना करती है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का अपमान करने वाले पर कानून अपना काम करेगा साथ ही ऐसे कुंठित मानसिकता के व्यक्ति को समाज कभी माफ नहीं करेगा। परन्तु जहाँ राजस्थान का किसान बेरोजगार युवा कर्जमाफी व बेरोजगारी भत्ते की बांट जोह रहा है वहीं सरकार समय व्यतीत कर ओछी राजनीति कर रही है।
मीणा ने कहा कि मंत्री कल्ला का बयान ''कांग्रेस ने गाँधी जी को नोट पर बैठाया और भाजपा ने शौचालय पर'' बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है। राष्ट्रपिता गाँधी जी ने अपने पूरे जीवन काल में सत्य, अहिंसा व स्वच्छता का संदेश दिया। भाजपा सरकार गाँधी जी के स्वच्छता के सपने को पूरा करने का कार्य कर रही है और मंत्री कल्ला गाँधी जी के सपने का मखौल उड़ा रहे है।
मीणा ने कहा कि बी.डी. कल्ला को अपने कृत्य के लिये माफी मांगनी चाहिए। मंत्री रघु शर्मा के बिगड़े बोल के पश्चात् बी.डी.कल्ला के बिगड़े बोल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लगाम लगानी चाहिए।
COMMENTS