मजदूरों को नई सरकार ने निराश किया यह बात कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने जारी प्रेस बयान में कहीं मजदूर नेता लक्ष्मण...
मजदूरों को नई सरकार ने निराश किया यह बात कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने जारी प्रेस बयान में कहीं मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा ने कहा कि मजदूरों को नई सरकार से बहुत उम्मीदें थी लेकिन नई सरकार बनने के बाद 2 महीने में मजदूरों के कल्याणकारी योजनाओं में बजट नहीं देकर नई सरकार ने राज्य के सभी मजदूरों को निराश किया है मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि पिछली सरकार के विवाह सहायता योजना के 1000 विवाह सहायता आवेदन भी बजट के अभाव में मजदूरों को सहायता नहीं दे सके उसके बाद लागू शुभ शक्ति योजना में 13500 से अधिक शुभ शक्ति योजना के मजदूरों को इस योजना के लिए कोई भी सहायता दी नहीं गई इसी तरह मजदूरों के बच्चों को पढ़ाने पर दी जाने वाली शिक्षा सहायता 5000 से अधिक छात्रवृत्ति के आवेदन स्वीकृत होने के बावजूद भी सहायता राशी मजदूरों को नहीं दी गई और तो और सिलिकोसिस जैसी जानलेवा बीमारी के पीड़ित लोगों को सहायता राशि नहीं दी गई है इसी तरह महिला मजदूरों के प्रसूति सहायता के 600 आवेदनों में भुगतान नहीं कर के मजदूरों के साथ में नई सरकार ने छलावा किया है और तो और मजदूरों की मृत्यु होने पर और घायल होने पर 200 से अधिक मजदूरो की विधवा औरतों द्वारा पेश मृत्यु पर सहायता आवेदन भी स्वीकृत होने के बावजूद भी भुगतान के लिए बजट के अभाव में मजदूर परेशान है पूरे राज्य में नई सरकार आने के बाद में सरकार किसानों को खुश करने में जरूर लगी है लेकिन मजदूरों को उसका वाजिब हक देने में यह सरकार दिलचस्पी नहीं ले रही है मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि केवल किसानों से खुश करने से काम नहीं चलेगा इस देश के अंदर सबसे ज्यादा अगर जरूरत है तो मजदूरों को हैं और मजदूरों की योजनाओं में बजट नहीं देना मजदूरों के साथ में सरासर धोखा और विश्वासघात है नई सरकार ने मजदूरों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया है ऐसी सूरत में मजदूर संगठन सभी आंदोलन पर एक हो रहे है मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि यदि सरकार ने तत्काल बजट नहीं दिया तो मजदूर सरकार के खिलाफ में आंदोलन करेंगे जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा !
COMMENTS