रानीगांव में ऋण माफी शिविर के दौरान किसानों को बांटे ऋण माफी प्रमाण पत्र। बाड़मेर, 08 फरवरी। राज्य सरकार ने किसानों से किया गया वादा निभाया ...
रानीगांव में ऋण माफी शिविर के दौरान किसानों को बांटे ऋण माफी प्रमाण पत्र।
बाड़मेर, 08 फरवरी। राज्य सरकार ने किसानों से किया गया वादा निभाया है। किसानों का कर्जा माफ़ करने साथ कई जन कल्याणकारी कदम उठाए गए है। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने शुक्रवार को रानी गांव में आयोजित ऋण माफी शिविर के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार गांव और गरीबों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना सरकार की संवेदनशीलता का परिणाम है।उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से किसानों के हित में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी और कहा कि जिले में गरीब काश्तकारों का कृषि ऋण माफ करते हुए बड़ा संबल प्रदान किया है। राज्य सरकार की मंशा है कि गांव-ढाणी और शहर के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचनी चाहिए और कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस अवसर पर काश्तकारों को ऋण वितरण प्रमाण पत्र वितरण किए गए। इस दौरान बाड़मेर पंचायत समिति की प्रधान पुष्पा चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालू राम, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, प्रबन्ध निदेशक शुद्धोधन उज्ज्वल, सरपंच उगमसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
COMMENTS