जेडीए में चल रही हड़ताल में जयपुर नगर निगम, एस.एम.एस. हॉस्पिटल के बाद राजस्थान विश्वविधालय के समस्त संविदा कर्मचारियों ने भी दिया समर्थन जेड...
जेडीए में चल रही हड़ताल में जयपुर नगर निगम, एस.एम.एस. हॉस्पिटल के बाद राजस्थान विश्वविधालय के समस्त संविदा कर्मचारियों ने भी दिया समर्थन
जेडीए में चल रही कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की हड़ताल अब सिर्फ जेडीए में ही नहीं बल्कि पूरे जयपुर के विभागों का बन गया है मुद्दा
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की मांगों के बारे में जेडीए प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं होने पर लगातार तेरहवें दिन भी हड़ताल जारी है, जिसमें जयपुर नगर निगम जयपुर, एस.एम.एस. हॉस्पिटल के बाद अब राजस्थान विश्वविधालय के सभी संविदा कर्मचारियों ने जेडीए संविदा संघ के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर अपने संघ ले लैटर हेड पर लिखित में हड़ताल में आने का समर्थन कर दिया है।
जेडीए संविदा संघ के विनोद शर्मा और ब्रह्मदत्त ने बताया कि जयपुर के विभाग जैसे:-जेडीए, जयपुर नगर निगम, एस एम एस हॉस्पिटल, डीएलबी, यूडीएच आदि के कम्प्यूटर ऑपरेटर्स में राज्य सरकार द्वारा मंगवाई जा रही संविदाकर्मियों की सूची नहीं भिजवाई जा रही है, जॉब सुरक्षा एवम् वेतन विसंगतियों को लेकर जबरदस्त आक्रोश के चलते अब सभी विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर्स भी मजबूरन हड़ताल का रुख अपना रहे हैं।
एक तरफ राज्य सरकार नियमितीकरण की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार की इच्छाशक्ति को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विफल किया जा रहा है तथा राज्य सरकार की छवि को खराब करने की साजिश की जा रही है।
COMMENTS