जयपुर रनर्स और कलर्स का होगा धमाल गुलाल और फूलों की बारिश में दौड़ेंगे रनर्स जयपुर : जयपुर रनर्स क्लब की वार्षिक सौगात जयपुर कलर रन में एक ...
जयपुर रनर्स और कलर्स का होगा धमाल
गुलाल और फूलों की बारिश में दौड़ेंगे रनर्स
जयपुर : जयपुर रनर्स क्लब की वार्षिक सौगात जयपुर कलर रन में एक बार फिर से जयपुर रनर्स धमाल मचाने को तैयार है। जयपुर कलर रन पावर्ड बाय एआरजी ग्रुप का तीसरा संस्करण 20 मार्च को आगरा रोड स्थित अरावली होम्स बाय एआरजी ग्रुप में आयोजित होगा। जयपुर रनर्स क्लब के फाउंडर मुकेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर रनर्स क्लब द्वारा हर साल कई रन्स आयोजित किये जाते है। उनमे से जयपुर कलर रन काफी लोकप्रिय हो चुका है। इस बार 3 किमी और 5 किमी की दो केटेगरीज़ रखी गयी है. इस रन के माध्यम के जयपुर रनर्स होली सेलिब्रेट करना पसंद करते है। अभी तक इसके लिए 300 से ज्यादा लोग रजिस्टर करा चुके है। रन की शुरुआत 20 मार्च की सुबह 7:30 बजे होगी।
गुलाल और फूलों की बारिश में दौड़ेंगे रनर्स
जयपुर कलर के संयोजक सचिन ने बताया कि इस बार कलर रन को अलग अलग ज़ोन्स के माध्यम से सजाया जाएगा। स्टार्ट पॉइंट के अलावा डेढ़ किमी के इस सर्किल में 3 और ज़ोन्स बनाये जायेंगे. जहाँ पर फूल और गुलाल रखे जायेंगे। रनर्स दौड़ते हुए इन गुलाल और फूल के जोन्स के माध्यम से एन्जॉय कर पायेंगे. साथ ही पंजाबी ढोल की बीट्स पर रनर्स अपने कदम थिरकाते नज़र आयेंगे। रन फिनिश करने के बाद रनर्स बॉलीवुड म्यूजिक पर डांस करेंगे। सभी रनर्स को अंत में फिनिशर मैडल भी दिया जाएगा। जयपुर कलर रन पावर्ड बाय एआरजी ग्रुप में द रॉयल हॉस्पिटल ओर्थोपेडिक हॉस्पिटल एंड स्पोर्ट्स इंजरी सेण्टर, फ्यूज़न ग्रुप, अलादीन, यूनिकॉर्न फिल्म्स, यूनिक एडवरटाईज़र्स,आर्व इफेक्टस फोटोग्राफी ऑफिशियल पार्टनर है. इवेंट को आईआईइएम्आर इंस्टीटयूट ऑफ़ इवेंट मनेजमेंट द्वारा मैनेज किया जाएगा।
COMMENTS