8 फरवरी को बहन की शादी में हुआ था शरीक मकराना(नागौर)। पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा है और सीमापार से सीजफायर का उलंघन करते हुए एयर...
8 फरवरी को बहन की शादी में हुआ था शरीक
मकराना(नागौर)। पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा है और सीमापार से सीजफायर का उलंघन करते हुए एयर स्ट्राइक के बाद से लगातार अपनी नापाक हरकते करते गोलीबारी कर रहा है। एक दिन पहले ही सीमापार हुई गोलीबारी में नागौर जिले के मकराना तहसील के जुसरी का लाल सीमापार से हो रही गोलीबारी का जवाब देते हुए जम्मू के पूंछ में शहीद हो गया है।
शहीद का पार्थिव देह रविवार शाम जयपुर एयरपोर्ट पंहुची। उसके बाद सड़क मार्ग से देर शाम तक जुसरी पंहुची। शहीद का अंतिम संस्कार कल सुबह सैन्य सम्मान के साथ जुसरी मे किया जाएगा। गांव के लाल की शहादत की सूचना से गांव सहित जिलेभर में शोक की लहर छा गई है तो दूसरी तरफ ग्रामीणों को अपने लाल की शहादत पर फक्र भी है।
जानकारी के अनुसार हरिराम भाकर 1 जुलाई 2016 को ही भारतीय सेना के 4 ग्रेनेडियर में भर्ती हुआ था और परिवार में तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था 21 वर्ष की उम्र में ही देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 8 फरवरी को अपनी छोटी बहन की शादी में भाग लेकर गया था।
COMMENTS