जयपुर। टोंक ज़िला प्रवासी परिषद् के अध्यक्ष पार्षद मान पंडित ने बताया की टोंक जिला प्रवासी परिषद जयपुर की ओर से अखिल भारतीय गौ रक्षक श्री...
जयपुर। टोंक ज़िला प्रवासी परिषद् के अध्यक्ष पार्षद मान पंडित ने बताया की टोंक जिला प्रवासी परिषद जयपुर की ओर से अखिल भारतीय गौ रक्षक श्री लाला बाबा धाम किवाड़ा के संत श्री प्रकाश दास जी तपस्वी और बालकिशन जी महाराज के पावन सानिध्य में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन पंडित पैराडाइज अजमेर रोड जयपुर में किया गया।
इस अवसर पर टोंक जिले के जयपुर में रहने वाले परिवारों के मुखिया शामिल हुए ।
होली स्नेह मिलन में फूलों की होली खेलकर खूब आनंद लिया।
कार्यक्रम में संत प्रकाश दास जी महाराज ने रंग मत डारे रे सांवरिया और खा ले बाजरे की रोटी जैसे भजन गाकर आनंद विभोर कर दिया।
समारोह में हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस कैलाश चंद्र शर्मा, जस्टिस जगमोहन शर्मा , हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी एल शर्मा, संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट संत कुमारजैन ,संस्था के सचिव राधेश्याम विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष रमेश कुलवाल ,जुगल शर्मा ,पंडित महावीर शर्मा ,जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किवाड़ा ,जीएल चौधरी,सीताराम मंगल, राजेशअजमेरा ,एडवोकेट मनोज शर्मा , पंकज दाधीच ,राजेश नागोरा ,राम सहाय वर्मा सत्यनारायण चोधरी ,श्याम साहू ,सीताराम शर्मा , राजेन्द्र कुलवाल समेत सैकड़ों शिक्षाविद, समाजसेवी , राजनीतिज्ञ, उद्योगपति , कलाकार एवं विभिन्न क्षेत्रों के सफलतम महानुभाव मौजूद रहे ।
इस अवसर पर टोंक जिले से आकर जयपुर में पढ़ने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों को समुचित मार्गदर्शन और मदद का भी संकल्प पारित किया।
COMMENTS