जालोर में दाल नहीं गली तो जोधपुर राहुल गौतम/ विशेष रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने पुत्र वैभव गहलोत के राजनीतिक भविष्य को लेकर इन दिनों ...
जालोर में दाल नहीं गली तो जोधपुर
राहुल गौतम/ विशेष रिपोर्ट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने पुत्र वैभव गहलोत के राजनीतिक भविष्य को लेकर इन दिनों बेहद चिंतित नजर आए। हाल ही कुछ दिन पूर्व जालोर में एक सभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा था कि वैभव को जालोर से चुनाव लड़ाने का दस वर्ष से उनका ड्रीम रहा है। लेकिन जनता की नब्ज भांपकर गहलोत ने वैभव के लिए सुरक्षित जोधपुर को माना और बेटे को टिकट दिलाया। हालांकि इससे पहले टोंक सवाईमाधोपुर सीट से भी कोशिश की गई थी एवं नाम चलाया गया था। वैभव को क्षेत्र में सक्रिय भी किया गया था। लेकिन वहां भी परिस्थिति प्रतिकूल ही मिली। अब जोधपुर में बरसों से कांग्रेस की दरियां बिछा रहे कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में इस बात को लेकर खासा आक्रोश है कि मुख्यमंत्री ने परिवारवाद को हवा देते हुए यहां के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर बेटे को टिकट दिलवाया है। ऐसे माहौल में वैभव संकट में पड़ सकते हैं......।
COMMENTS