जयपुर 15 मार्च । होली के अवसर पर 250 वर्शो से चल रही जयपुर तमाशा परम्परा निश्चित रूप से जयपुर की एक विरासत है और इस विरासत को अनवरत चलाना चा...
जयपुर 15 मार्च । होली के अवसर पर 250 वर्शो से चल रही जयपुर तमाशा परम्परा निश्चित रूप से जयपुर की एक विरासत है और इस विरासत को अनवरत चलाना चाहिये। ये विचार आज वीणा पानी कला संस्था की ओर 19 मार्च से शुरू हो रहे जयपुर तमाशा महोत्सव पोस्टर विमोचन के समारोह में कांग्रेस नेता एवं सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव अरोडा ने कहे।
कार्यक्रम के निर्देशक पं. वासुदेव भटट ने इस अवसर पर बताया कि जयुपर की यह परम्परा लगभग 250 वर्शो से जारी है और जयपुर में ब्रहम्पुरी स्थित छोटा अखाडा में 20 मार्च को मुख्य तमाशा ''रांझा हीर'' का विशाल आयोजन होगा। पं. भटट ने बताया कि 250 वर्शो में इस तमाशा का रूप हर बार बदला है जयपुर की विरासत के रूप में जयपुर तमाशा पुरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर सुरेश मिश्रा, राजीव अरोडा, तपन भटट, सौरभ भटट, विरेन्द्र मिश्रा सहित बडी संख्या में कला प्रेमी उपस्थित थे।
COMMENTS