जयपुर। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि किसी भी प्रकार के सामाजिक एवं अन्य आयोजन के लिए जिसमें 100 या 100 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर...
जयपुर। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि किसी भी प्रकार के सामाजिक एवं अन्य आयोजन के लिए जिसमें 100 या 100 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर या भाग लेने पर सम्बन्धित द्वारा स्थानीय निकाय, नगर पालिका अथवा नगर निगम से आयोजन के लिए अनुमति लेना आमजन के प्रति यह परेशान करने वाला कदम है। क्योंकि किसी भी प्रकार के सामाजिक आयोजनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों अथवा वैवाहिक कार्यक्रमों में भी अकसर 100 से अधिक लोग पारिवारिक सदस्य अथवा सम्बन्धियों द्वारा ही हो जाते हैं। इस प्रकार के आयोजन के लिए अनुमति लेना आमजन के अधिकारों के प्रति कुठाराघात है।
इस संदर्भ में सांसद बोहरा ने माननीय मुख्यमंत्री को भी आमजन को रियायत देने के लिए पत्र लिखा है कि इस प्रकार के तुगलकी फरमान, आदेश को निरस्त किया जाये, अन्यथा ऐसे आदेशों से भ्रष्टाचार एवं इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा और अनावश्यक रूप से जनता भी परेशान होगी।
अतः आमजन की परेशानी को देखते हुए तत्काल इस आदेश को निरस्त किया जाये।
COMMENTS