हँसते,खेलते, दौड़ते हुए हुआ जयपुर कलर रन रंगों से नहीं, रंगों के साथ भागे रनर्स जमकर उडा गुलाल-अबीर,रंगों के साथ दौड़कर दिया फिटनेस का सन्देश...
हँसते,खेलते, दौड़ते हुए हुआ जयपुर कलर रन
रंगों से नहीं, रंगों के साथ भागे रनर्स
जमकर उडा गुलाल-अबीर,रंगों के साथ दौड़कर दिया फिटनेस का सन्देश
रंग, मिठाई, खुशियाँ और भाईचारे का त्यौहार होली हर साल शहर में उत्साह भर जाता है. समय के साथ साथ जयपुर वासियों का भी होली मानाने का तरीका बदल रहा है. उत्साह और उमंग से भरपूर एक ऐसा ही इवेंट होली के मौके पर हुआ जयपुर कलर रन. आगरा रोड स्थित एआरजी पुरम में जयपुर रनर्स क्लब द्वारा आयोजित जयपुर कलर रन के तीसरे संस्करण में जयपुराइट्स ने जमकर धमाल मचाया. इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग भी जयपुर कलर रन में शरीक हुए. संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने इस मौके पर होली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि दौड़ के साथ एक दुसरे को गुलाल लगाकर रनर्स ने एक दुसरे को होली की शुभकामनाएं दी. रन के बाद सभी ने बॉलीवुड के होली स्पेशल म्यूजिक पर जमकर डांस किया. सभी रनर्स को इस मौके पर फिनिशर मैडल से सम्मानित भी किया गया.
हँसते,खेलते, दौड़ते हुए हुआ जयपुर कलर रन
जयपुर रनर्स क्लब के फाउंडर मुकेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर कलर रन का तीसरा संस्करण भी धूमधाम से मनाया गया. जयपुर वासियों ने बड़ी संख्या में हर साल की तरह इस साल भी भाग लिया. रन की शुरुआत से पहले फ्यूज़न डांस ग्रुप ने रनर्स को वार्मअप कराया. सुबह 8 बजे इस रन की शुरुआत हुई. 3 और 5 किमी की इस फन रन के दौरान रनर्स के लिए रास्ते पर अलग अलग जोन बनाये गए. जहाँ कलर फायरवर्क्स और गुलाल के माध्यम से रनर्स एक दुसरे को रंगते हुए आगे बढे. साथ ही पूरे रूट पर म्यूजिक और कलर के जोन इस इवेंट का ख़ास अट्रेकशन रहे. सेल्फी जोन पर रनर्स ने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ फोटोज खिचवायें. इस मौके पर जयपुर रनर्स क्लब के फाउंडर रवि गोयनका, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ साधना आर्या, रॉयल ओर्थपेडीक हॉस्पिटल से डॉ आशीष मित्तल, एआरजी ग्रुप से अमन दुग्गल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. आने वाले दिनों में जयपुर रनर्स क्लब द्वारा ऐसे कई और फन रन इवेंटस की घोषणा की जायेगी.
COMMENTS