जयपुर, 05 मार्च। जयपुर जिले के लिये राज्य सरकार द्वारा आबकारी एवं मद्यसंयम नीति वर्ष 2019-20 के तहत भारत निर्मित विदेेेशी शराब/ देशी दुकान...
जयपुर, 05 मार्च। जयपुर जिले के लिये राज्य सरकार द्वारा आबकारी एवं मद्यसंयम नीति वर्ष 2019-20 के तहत भारत निर्मित विदेेेशी शराब/
देशी दुकानों की लॉटरी मंगलवार को भवानी निकेतन महाविद्यालय में निकाली गई।
जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने लॉटरी स्थल पर पहुॅचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्धारित प्रावधानों के अनुसार लॉटरी की प्रक्रिया को सम्पादित करने के लिये मौके पर आवष्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने स्वयं कई क्षेत्रों की लॉटरी निकाली और सफल आवेदकों तथा रिजर्व सूची के नामों की उपस्थित लोगों के समक्ष घोषणा की।
जयपुर शहर क्षेत्र के लिये 404 दुकानों तथा जयपुर ग्रामीण के लिये 221 दुकानों की लॉटरी निकाली गई। लॉटरी में सफल आवेदकों को निर्धारित समयावधि में नियमानुसार निर्धारित शुल्क जमा कराना होगा। इन दुकानों के लिये सफल आवेदकों के अलावा दो गुना रिजर्व सूची भी बनाई गयी है।
COMMENTS