जयपुर। जयपुर के बिड़ला सभागार में हुई जैन सोश्यल ग्रुप्स की नॉर्थन रीजन के शानदार अवार्ड सेरेमनी में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अजित लालवानी,समाजभ...
जयपुर। जयपुर के बिड़ला सभागार में हुई जैन सोश्यल ग्रुप्स की नॉर्थन रीजन के शानदार अवार्ड सेरेमनी में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अजित लालवानी,समाजभूषण राजेन्द्र के गोधा और रीजन चेयरमैन संजय पांड्या व रीजन सचिव राजीव पाटनी सहित अन्य अतिथिगणों की गरिमामय उपस्थिति में रीजन के बेस्ट प्रसिडेंट्स का अवार्ड गोल्ड ग्रुप के अध्यक्ष राकेश नीलू गोधा को और जेएसजी गोल्ड ग्रुप को बेहतरीन कार्यों के लिए चेयरमैन अपरिशेषण अवार्ड दिया गया। पूरे सदन ने वर्षभर में गोल्ड के बेहतरीन कार्य के आधार पर मिले इस सम्मान और अवार्ड की तालियां बजा कर अनुमोदना की। उसी कड़ी में jsg गोल्ड के अध्यक्ष राकेश नीलू गोधा को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि गोल्ड ग्रुप ने रीजन और फेडरेशन के प्रत्येक प्रमुख कार्यक्रम में अपनी सक्रिय उपस्थित करते हुए कई पुरस्कार अपने नाम किये है।साथ ही जैन सोश्यल ग्रुप के लिए इमेज बिल्डिंग के कई विशाल कार्यक्रम सभी जातियों के बंधुओ के लिए आयोजित किये है।
इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष और रीजन चेयरमैन संजय जैन व सचिव राजीव पाटनी ने गोल्ड ग्रुप का और अध्यक्ष राकेश नीलू का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में जैन सोश्यल ग्रुप्स नॉर्थन रीजन के सभी जैन सोश्यल ग्रुप्स की जो न्यूज़ साल भर में राष्ट्रीय समाचार पत्र पिंकसिटी सोश्यल न्यूज़ में प्रकाशित हुई है उसका 18 फुट लंबा कोलाज का विमोचन इस अंतरास्ट्रीय कार्यक्रम में हुआ। सभी ने इस अनुपम प्रयास की सराहना की और नॉर्थन रीजन के सभी सदस्यों और विशेष रूप से चेयरमैन व सचिव को जमकर बधाइयां मिली।
COMMENTS