जगह जगह हुआ रास्ते मे भव्य स्वागत जयपुर। जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने शनिवार को अपने आवास से खोले के हनुमान जी तक...
जगह जगह हुआ रास्ते मे भव्य स्वागत
जयपुर। जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने शनिवार को अपने आवास से खोले के हनुमान जी तक की पदयात्रा की। इस दौरान उन्होंने रास्ते में मोती डूंगरी गणेश जी,सांगानेरी गेट हनुमान जी और काले हनुमान जी का भी आर्शीवाद लिया। बोहरा का रास्ते में विभिन्न व्यापार मंडलों, भाजपा मंडलों के पदाधिकारियों के साथ स्थानिय निवासियों और पार्षदों ने स्वागत किया। मंदिर पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने खोले के हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान बोहरा के साथ सुरेश पाटोदिया, अजय धांधिया, पार्षद दिनेश कांवट,भवानी सिंह राजावत,पूर्व पार्षद अजय यादव, शरद शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फिर बनाएंगे रिकॉर्ड—बोहरा
इस दौरान रामचरण बोहरा ने कहा कि जिस तरह से पिछले लोकसभा चुनावों में जयपुर शहर से भाजपा ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी,उसी तरह इस बार नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा।
COMMENTS