' शहीद स्मारक " पर दी पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि जयपुर। आम आदमी पार्टी जयपुर शहर ने शनिवार को शहीदे आजम, युवा आइडल शहीद भगत स...
' शहीद स्मारक " पर दी पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
जयपुर। आम आदमी पार्टी जयपुर शहर ने शनिवार को शहीदे आजम, युवा आइडल शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अपने शब्दों में याद किया और शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित की श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामनपाल जाट, प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री, कोषाध्यक्ष तरुण गोयल, प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्रा, इंजी.विश्वामित्र बोहरा, प्रदेश मिडिया प्रभारी एवं यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू, जोधपुर संभाग प्रभारी पुर्निश सरीन, जयपुर जिला अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष अमित शर्मा लियो, शहर उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा जीतेन्द्र हटवाल, डॉ विभोर गुप्ता, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुदीप बगड़ा, कमल किशोर गुप्ता, स्टीव फ्रांसिस, आकाश सिंह, अंसार खान, मुबारक अली, नीलम साहनी, अंजना शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तओ ने भाग लिया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट, प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री और जयपुर शहर अध्यक्ष अमित शर्मा लियो ने " शहीदों के सम्मान में अपनी बात रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की " शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव युवा भारत के प्रेरणा दायक आइडल है इनके बलिदान से देश के युवाओ को ही नहीं अपितु पुरे देश को गर्व महसूस होता है की हम वीरों की भूमि में रहते है। इनके लिए जितने भी शब्द इस्तेमाल किये जाये वह काम होंगे क्योकि इन्होने कम उम्र में वो काम कर दिखाया जिसे करने के लिए इंसान सोचता ज़्यादा है और कार्य कम करता है।
COMMENTS