जयपुर। आगामी 14 अप्रैल को होने जा रहे किड्स फैशन शो इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स का फोटोशुट सी-स्कीम के एलन फैशन इंस्टीटयूट में किया गया। शो ...
जयपुर। आगामी 14 अप्रैल को होने जा रहे किड्स फैशन शो इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स का फोटोशुट सी-स्कीम के एलन फैशन इंस्टीटयूट में किया गया। शो के डायरेक्टर अनुप चैधरी और विकास रूद्रव ने बताया की इस शो के माध्यम हम बच्चों के टेंलेंट को आगे लाना चाहते है, इस शो में जयपुर के फेमस डिजाइनर्स अपने कॅलेक्शॅन को शोकेस करेंगे। शो की खास बात यह हैं कि इसमें झुग्गी-झुपड़ी में रहने वाले टैलेंटेड बच्चें भी फैशन की दुनिया व समाज से रूबरू होगे व् अपना जलवा दिखायेगे। जिस से समाज में ऊंच-नीच का भेदभाव बदला जा सके। यह शो 14 अप्रैल को गोल्डन डेयस् क्लब, जयपुर में आयोजित होगा।
फोटोशुट के दौरान टीम सदस्य लविश्का राजावत, डांस कोरियोग्राफर मयुर, मुमल व ड्रेस डिजाईनर अनामिका मौजुद रहें व फोटोशुट अश्वीन व्यास व अजय ने की।
COMMENTS