जयपुर/जोधपुर 25 मार्च। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-19 की सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से करें ताकि शांतिपूर्...
जयपुर/जोधपुर 25 मार्च। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-19 की सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से करें ताकि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से मतदान कार्य संम्पन्न हो सके।
कुमार सोमवार को जोधपुर कलेक्टे्रट सभागार में संभाग के जिला कलेक्टर्स, पुलिस आयुक्त जोधपुर, आईजी पुलिस के साथ निष्पक्ष मतदान की सभी आवश्यक तैयारियों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने विशेष रूप से मतदाता जागरूकता व अधिकाधिक मतदाता बढ़ाने के लिए अब तक हुई संतोषपूर्ण स्वीप गतिविधियों की नियमितता हर स्तर पर हर माध्यम का उपयोग करते हुए करनी है। एमसीसी में प्रभावी व नियमित कार्यवाही हो तथा पाबंद भी करें। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए सभी जिला कलेक्टर्स को विशेष निर्देश दिए कि अपने संबंधित अधिकारियों को लगातार अपडेट रखें एएमएफ की कार्यवाही के तहत भी अस्थाई रूप से विभिन्न कनेक्शन आदि की माकूल व्यवस्था बनी रहनी चाहिए।
सीईओं ने विशेष निर्देश दिए कि सभी मतदान केन्द्रों में छाया पानी की व्यवस्था एकदम सही रहे तथा मतदाताओं को किसी प्रकार का कष्ट नहीं हो। उन्होंने निष्पक्षता के साथ कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि अगले डेढ दो माह की सजगता व कार्यविधि से हम बेहतरीन परिणाम दे पाएंगे। उन्होंने खासतौर पर बल दिया कि आम चुनाव संबंधी सभी लिटरेचर व अपडेटस बार-बार पढे़ ताकि तुरंत सभी जानकारियां उपलब्ध करवा सके। दिव्यांग मतदाताओं को घरी से लाकर मतदान करवाने तक ट्रांसपोर्ट सहित सभी सुविधाएं पूर्णतः सुनिश्चित होने चाहिए। उन्होंने कानून व शांति व्यवस्था के लिए भी पूरी समीक्षा की तथा लोकसभा चुनाव-19 में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने महिला बूथ को पूरी तरह से सजावटी बनाएं पर उसको कोई विशेष नाम नहीं दें।
डीजी (कानून व शांति व्यवस्था) ने समीक्षा की
महानिदेशक (कानून व शांति व्यवस्था) मोहनलाल लाठर ने संभाग के आईजी पुलिस व सचिन मित्तल, पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ एवं सभ जिलो के पुलिस अधीक्षकों से अब तक लोकसभा चुनाव की कानून-शांति व्यवस्था की तैयारियो की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों से अगले डेढ दो माह कानून व शांति के तहत लोकसभा चुनाव के लिए कोई भी संबंधित कार्य लंबित नहीं रहने पाए तथा कोई भी कानून शांति व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले को पाबंद भी करें तथा नियमित रूप से चिन्हित करके उसको पाबंद रखें। विशेष रूप से अवैघ हथियार, अवैध शराब बिक्री को लगातार चिहिन्त करते रहे। असामाजिक तत्वों व गतिविधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। संभावित अपराध व संगठित अपराध रोकने के प्रति निरंतर सजग रहेंं। जिन जिलो में इंटरास्टेट बॉर्डर है वहां भी लगातार जांच करें व सीसीटीवी लगाने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित रखें। उन्होंने एनडीपीएस एक्ट में भी नियमित कार्यवाही पर बल दिया। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से विस्तार से समीक्षा की तथा लोकसभा चुनाव में विस्तार से शांति व्यवस्था की दृष्टि से आवश्यक कार्यवाही पर भी बल दिया।
एडीजे पुलिस ( टेलिकम्यूनिकेशन एंड वायरलेस) ने निर्देश दिए
सहायक पुलिस महानिदेशक (टेलिकम्यूनिकेशन एवं वायरलैस) अमृत कलश ने भी सभी पुलिीस अधीक्षकों व अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के संबंध में सभी जिले अपने डार्कजोन के बारे में पुनर्मूल्यांकन करें तथा यह सुनिश्चित करे कि किसी प्रकार की चुनाव संबंधी वायलेट्स नहीं हो।
पुलिस आईजी सचिन मित्तल, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने संभाग व जोधपुर जिले की कानून व शांति व्यवस्था संबंधी पूरी जानकारी प्रदान की। बैठक में संभागीय आयुक्त बी.एल. कोठारी भी उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर जोधपुर सहित सभी ने पूरी जानकारियां प्रदान की
जिला कलेक्टर जोधपुर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले में 18-19 वर्ष के मतदाताओं व स्वीप गतिविधियों, एपिक कार्ड वितरण, नाम जुड़वाने की नियमित प्रक्रिया, कंट्रोल रूम व 1950 पर कॉल की माकूल व्यवस्था व अपडेटेशन के साथ ही नियमित सभी व्यवस्थाएं व शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान की पूर्ण तैयारियों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। जिला कलेक्टर जैसलमेर नमित मेहता, जिला कलेक्टर बाड़मेर हिमांशु गुप्ता, जिला कलेक्टर जालोर महेन्द्र सोनी, जिला कलेक्टर सिरोही एस एस सोलंकी व जिला कलेक्टर पाली दिनेशचन्द जैन ने भी आवश्यक जानकारियां प्रस्तुत की।
COMMENTS