जयपुर, 27 मार्च। महापंजीयक जन्म-मृत्यु नई दिल्ली एवं जनगणना निदेशालय जयपुर की टीम ने बुधवार को नगर निगम मुख्यालय में जन्म-मृत्यु पंजीयन कार...
जयपुर, 27 मार्च। महापंजीयक जन्म-मृत्यु नई दिल्ली एवं जनगणना निदेशालय जयपुर की टीम ने बुधवार को नगर निगम मुख्यालय में जन्म-मृत्यु पंजीयन कार्यालय का निरीक्षण किया।
आयुक्त विजयपाल सिंह ने बताया कि श्रीमती रेणु शेखावत रिसर्च आफिसर, महेश कुमार, श्रीमती सीमा तनेजा सांख्यिकी अधिकारी, राजेन्द्र कल्ला सहायक सांख्यिकी अधिकारी ने नगर निगम मुख्यालय में जन्म-मृत्यु पंजीयन कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जन्म-मृत्यु पंजीयन की जानकारी ली एवं पहचान पोर्टल पर आमजन किस प्रकार घर बैठे प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है इसकी सराहना की एवं श्री प्रदीप पारीक रजिस्ट्रार से आनलाइन पंजीकरण कैसे होता है इसकी जानकारी ली एवं सन्तोकबा दुर्लभजी अस्पताल का भी निरीक्षण कर पंजीकरण कार्य की सराहना की।
COMMENTS