जयपुर। अखिल भारतीय राव राजपूत महासभा का प्रथम युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को मुरलीपुरा स्थित गोयल मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ। महासभा के...
जयपुर। अखिल भारतीय राव राजपूत महासभा का प्रथम युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को मुरलीपुरा स्थित गोयल मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ। महासभा के अध्यक्ष राव प्रहलाद सिंह देवीपुरा ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश के सभी अंचलों के साथ पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, बिहार, गुजरात के 200 से अधिक युवक-युवतियों के साथ पांच सौ से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया। मौके पर ही 15 जोड़े तय हुए। इन जोड़ों का विवाह सात मई को मुरलीपुरा में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में होगा। परिचय सम्मेलन में सामान्य शिक्षित से लेकर उच्च शिक्षित और प्रोफेशनल युवक-युवतियों ने मंच पर आकर परिचय दिया। अपनी बेटी के लिए योग्य वर की तलाश में महिला अभिभावकों की संख्या अच्छी-खासी रही। बेटियों के पंजीकरण की जिम्मेदारी पढ़ी-लिखी महिलाओं ने संभाली। इस अवसर महासभा के मुख्य संरक्षक सत्यनारायण ईसरदा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राव प्रहलाद सिंह, महासचिव कैलाश सिंह बानसूर, कोषाध्यक्ष उम्मेद सिंह मारोठपुरा, युवा अध्यक्ष दामोदर सिंह, महासचिव हेमंत राव, ललित सिंह भौपतपुरा, कोषाध्यक्ष कैलाश सिंह सरगोठ, भानसिंह रामपुरा सहित समाज के अनेक गणगान्य लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS