नवसंवत्सर का होगा जोरदार स्वागत अश्वो का हुआ जगह-जगह पर स्वागत पहली भौर का स्वागत करने के लिये गोविन्द देवजी मंदिर पर शंख-घडियाल बजाये जाये...
नवसंवत्सर का होगा जोरदार स्वागत
अश्वो का हुआ जगह-जगह पर स्वागत
पहली भौर का स्वागत करने के लिये गोविन्द देवजी मंदिर पर शंख-घडियाल बजाये जायेगें
5100 दीपो से होगी महाआरती
जयपुर 6 अप्रेल। भारतीय संस्कृति के पावन उत्सव चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय नववर्ष नवसंवत्सर 2076 प्रारम्भ हो गया है। इसके स्वागत के लिए 5 दिवसीय नवसंवत्सर उत्सव बडे ही धूमधाम से जयपुर में आयोजित किया जायेगा।
नवसंवत्सर 2076 प्रारम्भ का प्रचार-प्रसार करने के लिये चार श्वेत अश्व (घोडे) लक्ष्मीनारायण मंदिर, बडी चैपड से जयपुर के प्रमुख संत मंहत, प्रबुद्व व्यक्तियों एवं विद्वान पण्डितों ने विधिवत लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा अर्चना कर रवाना किया था। उसके बाद जिन मंदिरों और स्थानों पर अश्व गये वहां आमजन ने उनका जोरदार स्वागत किया।
आज मुख्य समारोह गोविन्द देवजी मंदिर के प्रांगण में शाम 5:15 बजे 5100 दीपो से महाआरती का आयोजन होगा। इस अवसर पर जयपुर के प्रमुख संत-महंत एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थिति रहेगें।
COMMENTS