लक्ष्मीनारायण बाईजी मंदिर में होंगे विविध आयोजन जयपुर। बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मीनारायण बाईजी मंदिर में नव विक्रमी संवत्सर और चैत्र नवरात्र के...
लक्ष्मीनारायण बाईजी मंदिर में होंगे विविध आयोजन
जयपुर। बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मीनारायण बाईजी मंदिर में नव विक्रमी संवत्सर और चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजन होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां होने वाले आयोजनों और शुभकामना के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर महंत पुरषोत्तम भारती, अधिवक्ता कमलेश शर्मा तथा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता तरुण भारती उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नवविक्रमी संवत्सर प्रदेशवासियों में नई उमंग और उत्साह पैदा करें। नवरात्र में सभी प्रदेशवासी राज्य की खुशहाली की कामना करें। महंत पुरषोत्तम भारती ने बताया कि नव विक्रमी संवत्सर पर छह अप्रेल को सुबह लोगों का तिलक और रक्षासूत्र बांधकर नववर्ष की बधाई दी जाएगी। दोपहर को अभिजीत मुहूर्त में मंदिर परिसर स्थित भुवरेश्वरी साधना केन्द्र में घट स्थापना के साथ चैत्र के वासंतिक नवरात्र प्रारंभ होंगे। प्रतिदिन दुर्गा शप्तसती के पाठ होंगे। इससे पूर्व
कल आठों दिशाओं में छोड़े जाएंगे अश्व:
सर्व ब्राह्मण महासभा और संस्कृति युवा संस्था की ओर से नवसंवत्सर के अनूठे स्वागत के लिए तीन अप्रेल को मंदिर से आठों दिशाओं में आठ घोड़े छोड़े जाएंगे। महासभा के अध्यक्ष पं.सुरेश मिश्रा ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे अश्वों का पूजन किया जाएगा। तीन दिन तक ये घोड़े पूरे शहर की परिक्रमा करेंगे।
COMMENTS