सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की एक फर्जी तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें दोनों नेता डायनि...
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की एक फर्जी तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें दोनों नेता डायनिंग टेबल पर एक साथ बैठे हुए हैं। हमने जब इस फोटो की जांच की तो हमें पता चला कि यह तस्वीर फर्जी है। फोटोशॉप की मदद से इसे बनाया गया है। ओरिजनल तस्वीर में नरेंद्र मोदी की जगह इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान बैठी हुई थीं।
क्या है वायरल पोस्ट
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में नरेंद्र मोदी को इमरान खान के बगल में हरी टोपी पहने हुए दिखाया गया है। तस्वीर देखकर लग रहा है कि दोनों नेता खाना खा रहे हैं। अखिलेश मायावती फैन्स क्लब नामक फेसबुक पेज पर यह तस्वीर अपलोड करते हुए लिखा गया : अरे इमरान भाई, मेरी फिल्म अपने यहां चलवाओ ना मेरे यहां तो रोक लग गयी है। इमरान भाई पाकिस्तान की बिरयानी बड़ी टेस्टी है।
पड़ताल
हमनें इमरान खान और नरेंद्र मोदी की फर्जी तस्वीर को सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया। यहां हमें कई तस्वीरें मिलीं, लेकिन इन तस्वीरों में कहीं भी इमरान खान के साथ नरेंद्र मोदी नहीं मिले। ओरिजनल तस्वीर में इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान दिखीं।
गूगल सर्च के दौरान कई पेजों को स्कैन करने के बाद हमें एक ट्वीट मिला। इसमें वायरल हो रही तस्वीर जैसी कई तस्वीरें थीं। इन तस्वीरों में इमरान खान खाना खाते हुए दिख रहे हैं। साथ में रेहम खान भी दिखीं। यह ट्वीट @SajidaBalouch के ट्विटर हैंडल की तरफ से किया गया था। इसे 6 जुलाई 2015 को ट्वीट किया गया था।
कौन हैं रेहम खान
रेहम खान एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी जर्नलिस्ट हैं। लीबिया में जन्मीं रेहम पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की दूसरी पत्नी थीं। रेहम और इमरान ने 2015 में शादी हुई थी,लेकिन यह जोड़ी लंबी नहीं चली। जल्दी ही दोनों अलग हो गए।
COMMENTS