बच्चों की प्रतिभा को एक नया मुकाम देने के उदेश्य से किये गये शो का आयोजन जयपुर स्थित एक रिसोर्ट मे किया गया। सभी प्रतिभागी फैशन जगत के प्रसि...
बच्चों की प्रतिभा को एक नया मुकाम देने के उदेश्य से किये गये शो का आयोजन जयपुर स्थित एक रिसोर्ट मे किया गया। सभी प्रतिभागी फैशन जगत के प्रसिद्ध डिजाईनस् के समर कलेक्षन एवम् कोटन सिल्क, नेट, से बने वेस्टर्न केजुअल वियर तथा साथ ही ट्रेडिशनल पहनावे को शो-केस करते नजर आयें, शो में महत्वपुर्ण भुमिका में झुग्गी-झुपड़ी मे रहने वाले बच्चों ने भी रैम्प पर जलवा बिखेरा व अपने टेलैन्ट को समाज और मिडिया से रूबरू करवाया जिस से समाज में ऊंच-नीच का भेदभाव बदला जा सके। शो में फैशन जगत की महान हस्तिया भी मोजुद रही।
शो के डायरेक्टर अनुप चौधरी व विकास रूद्रव ने बताया की इस प्रकार के फैशन शो के माध्यम से हम बच्चों की प्रतिभा को नया आयाम देना चाहते है जिससे उनका आत्मविष्वास बढ़ सके एवम् वो पढाई के साथ साथ आधुनिकता से भी परिचित हो सके। फैशन शो में 60 से अधिक बच्चों ने रैंप पर वाॅक किया । शो में रोहित खत्री, लविष्का राजावत, विराज मीणा, मयुर का अहम योगदान रहा ।
COMMENTS