3100 दीपको द्वारा हनुमान जी की महाआरती कर एवं मतदान करने की अपील के साथ मांगी सुख समृद्धि जयपुर । हनुमत शोभा यात्रा में अनीता जैन (पूर्व ...
3100 दीपको द्वारा हनुमान जी की महाआरती कर एवं मतदान करने की अपील के साथ मांगी सुख समृद्धि
जयपुर । हनुमत शोभा यात्रा में अनीता जैन (पूर्व पार्षद) एवं माहेश्वरी नवयुवक मंडल जयपुर द्वारा सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर पर समाज की महिलाओ द्वारा महाआरती की गयी शोभा यात्रा में महंत गोविन्द देव जी मंदिर अनजान कुमार गोस्वामी, सरस निकुंज अलबेली शरण महाराज, आचार्य राघवेंद्राचार्य पीठाधीश्वर प्रचार धाम, महंत गलता गेट, महंत बचन दास जी, बद्रीनारायण मंदिर आदि संतो महंत द्वारा आरती कर शोभा यात्रा का शुभारम्भ किया गया। शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण 18 फिट स्वचलित हनुमान जी रहे, यात्रा में समिति द्वारा 100 वर्षो पूराना चांदपोल हनुमान मंदिर का चित्र विराजमान था, यात्रा में सभी दलों के नेताओ ने हनुमान जी महाराज की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति महामंत्री सियाराम शरण जैन ने बताया की इस बार शोभा यात्रा में पहेली बार ड्रोन द्वारा पुष्प एवं रतन वर्षा जगह जगह की गयी एवं 3100 दीपको के साथ महाआरती की गयी एवं हनुमान मंदिर पर जयपुर शहर के युवाओ एवं मतदाताओं से बार बार अपील के द्वारा लोकतंत्र के इस पर्व पर अपना मत का प्रयोग करने की अपील की गयी, देश में सुख समृद्धि की कामना के साथ अगले वर्ष 11000 दीपको द्वारा महाआरती का लक्ष्य है।
COMMENTS