हमीद खान कावा अपने ग्रुप के साथ आज हुए रवाना राहुल गौतम/जयपुर राजस्थान ही नहीं बल्कि विदेशी धरा पर भी अपनी स्वर लहरियों से जयपुर का नाम रोशन...
हमीद खान कावा अपने ग्रुप के साथ आज हुए रवाना
राहुल गौतम/जयपुर
राजस्थान ही नहीं बल्कि विदेशी धरा पर भी अपनी स्वर लहरियों से जयपुर का नाम रोशन करने वाला कावा ब्रास बैंड 29 अप्रैल को तबले के पर्याय उस्ताद जाकिर हुसैन के गुरु एवं पिता उस्ताद अल्लाह रखा खान की जन्मशती पर अपनी प्रस्तुति देकर जयपुर का नाम रोशन करेगा। कावा ब्रास बैंड के डायरेक्टर हमीद खान कावा अपने ग्रुप के साथ स्वर्गीय उस्ताद अल्लाह रखा खान के सौवें जन्मदिवस पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं। यह ग्रुप 29 अप्रैल को अपनी प्रस्तुति देगा। इससे पूर्व भी कावा ब्रास बैंड स्वर्गीय उस्ताद अल्लाह रखा खान की बरसी पर दो बार अपनी अनुपम प्रस्तुति दे चुका है। यह प्रस्तुति टाटा थिएटर में होगी। इस कार्यक्रम में विश्व के 100 से भी अधिक नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। जिसमें जैज, शास्त्रीय, लोक संगीत और फ्यूजन की प्रस्तुतियां होंगी। कार्यक्रम की प्रस्तुतियां सुबह 6:30 बजे से रात 10 बजे तक होंगी। कार्यक्रम में हमीद खान कावा अपने बैण्ड के साथ राजस्थान की कला व संस्कृति को प्रस्तुत करेंगे। गौरतलब है कि हमीद खान कावा 34 वर्षों से राजस्थान की कला और संस्कृति के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने राजस्थान की माटी की सुगंध को देश में ही नहीं बल्कि सारे विश्व में महकाया है।
COMMENTS