जयपुर 8 अप्रैल। झुंझुनू जिले की थाना मलसीसर व जिला स्पेशल टीम द्वारा गैंगवार की तैयारी कर रहे अजय जैतपुरा गैंग के तीन बदमाशों को अवैध हथियार...
जयपुर 8 अप्रैल। झुंझुनू जिले की थाना मलसीसर व जिला स्पेशल टीम द्वारा गैंगवार की तैयारी कर रहे अजय जैतपुरा गैंग के तीन बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफतार किया गया है।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर एस. सेंगाथीर, पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू गौरव यादव ने लोकसभा चुनावो के मध्यनजर व संगठित गिरोह के अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु अवैध हथियारों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चला रखा है।
पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू गौरव यादव ने बताया कि आज सोमवार को जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुल्जिम सन्दीप पु़त्र ममन राम गुर्जर (23) निवासी बडी थिरपाली पुलिस थाना हमीरवास,चुरू, बिंटू उर्फ मोटिया पुत्र निहाल सिह धानका (22) निवासी तिरपाली, थाना हमीरवास, चुरू व हरकेश उर्फ साका पुत्र सुमेर सिह जाट (26) निवासी सुलखनिया छोटा, थाना हमीरवास, चुरू को थाना मलसीसर व जिला स्पेशल टीम द्वारा गिरफतार किया गया है।
यादव ने बताया कि उनके कब्जे से एक पिस्टल ,एक डोगा राईफल डबल बैरल, एक देसी कट्टा व कुल 14 जिन्दा कारतूस बरामद किये है। अपराधी शातिर किस्म के आदतन अपराधी है। मुलजिम संदीप गुर्जर के विरूद्व विभिन्न पुलिस थानो में कुल 21, बिन्टू उर्फ मोटिया के विरूद्व 8, हरकेश उर्फ साका के विरूद्व 3 अभियोग पूर्व के दर्ज है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ से पता चला कि उक्त तीनो अपराधियों के तार अजय जैतपुरा गैग से जुड़े हए है।संदीप गुर्जर अजय जैतपुरा की हत्या के समय अजय जैतपुरा के साथ राजगढ जेल में मौजूद था जिसमे संदीप गुर्जर के भी गोली लगी थी। मुलजमान से पूछताछ से पता चला है कि यह लोग अजय जैतपुरा की हत्या का बदला लेने के लिये अजय हत्याकाण्ड में शामिल अपराधियों की रैकी काफी दिनो से कर रहे थे।
यादव ने बताया कि संदीप गुर्जर तारीख पेशी के दौराने अजय जैतपुरा हत्याकाण्ड में शामिल अपराधियों को मारना चाहते थे। इसलिये ये लगातार झुन्झुनू,चिडावा, पिलानी कार्ट की रैकी कर रहे थे। मुलजिम संदीप गुर्जर वगैरा अजय जैतपुरा हत्याकाण्ड मे शामिल सम्पत नेहरा, मिन्टू मोडासिया व अन्य सदस्यो को मारने के यूपी के शार्प शूटरोंं के सम्पर्क मे भी थे ।
जिला पुलिस ने अपराधियों को वारदात से पूर्व ही गिरफतार कर बडी गैंगवार को राकने मे बडी सफलता प्राप्त की है।
मुलजिमानो द्वारा अवैध हथियार रखने के सम्बन्ध मे थाना मलसीसर पर अभियोग दर्ज कर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त गैग के अन्य मुलजिमानों व हथियारो के बारे में पूछताछ की जा रही है।इनकी अन्य अपराध की संलिप्तता के बारे में भी गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
विशेष योगदान
उक्त घटनाक्रम में परम्परागत मुखबीर सूचना से आसूचना संकलन कर जिला स्पेशल टीम के कानि शशीकान्त व टीम के सहायक उनि विरेन्द्र सिह, एचसी कल्याण सिंह ,एचसी सत्यनारायण सिह , कानि प्रदीप, कानि अमित, कानि अनिल ने विशेष भूमिका निभाई है।
----------
COMMENTS