जेडीए की नई पहल पहले दिन प्राप्त हुए पॉच आवेदन जयपुर, 22 अप्रैल। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कृषि भूमि के अकृषि प्रयोजनार्थ रूपान्तरण हेतु...
जेडीए की नई पहल
पहले दिन प्राप्त हुए पॉच आवेदन
जयपुर, 22 अप्रैल। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कृषि भूमि के अकृषि प्रयोजनार्थ रूपान्तरण हेतु सोमवार, 22 अप्रैल से ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके तहत पहले दिन पॉच ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए हैं।
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कृषि भूमि के अकृषि प्रयोजनार्थ रूपान्तरण हेतु धारा 90क भू-राजस्व अधिनियम के तहत आमजन को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जेडीए द्वारा ऑफलाईन आवेदन बंद करते सोमवार 22 अप्रैल से ऑनलाईन स्वीकार किया जाना शुरू कर दिया है।
जोन उपायुक्त अबू सूफियान ने बताया कि जोन-09, 10, 11 एवं 12 में पॉच आवेदकों द्वारा कृषि भूमि के अकृषि प्रयोजनार्थ रूपान्तरण हेतु धारा 90क भू-राजस्व अधिनियम के तहत ऑनलाईन आवेदन हेतु अपनी आईडी से लॉगिन कर पर 90ए आईकन पर क्लिक कर आवेदन मय दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। इसके पश्चात् आवेदन ऑनलाईन ही संबंधित जोन उपायुक्त को प्राप्त होगा, जिसके बाद जोन उपायुक्त आगे की कार्यवाही करेगा।
कार्यवाही में कार्यालय सहायक, सहायक नगर नियोजक, कनिष्ठ अभियंता, अमीन एवं विधि सहायक द्वारा आवेदन की जांच कर ऑनलाईन ही अपनी रिपोर्ट देंगे। 90ए प्रकरण में समाचार पत्र में प्रकाशित होने वाली विज्ञप्ति भी आवेदक को ऑनलाईन ही प्राप्त होगी। विज्ञप्ति का प्रकाशन समाचार पत्र में करवाकर आवेदक द्वारा समाचार पत्र की प्रति ऑनलाईन ही अपलोड करनी होगी। 90ए प्रकरण में किसी व्यक्ति/संस्था को आपत्ति होने की दशा में व्यक्ति/संस्था अपनी आईडी से लॉगिन कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि 90ए के प्रकरणों में आवेदन हेतु आवेदक के पास आधार होना अनिवार्य है। कृषि भूमि के अकृषि प्रयोजनार्थ रूपान्तरण हेतु धारा 90क भू-राजस्व अधिनियम के तहत किए जाने आवेदन का 45 दिवस में निस्तारण किया जाएगा।
COMMENTS