जयपुर। फ़ैडेरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इण्डस्ट्री (फ़ोर्टी) कार्यकारिणी 2019-2022 के हुए चुनाव में गिरिराज खंडेलवाल उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए ...
जयपुर। फ़ैडेरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इण्डस्ट्री (फ़ोर्टी) कार्यकारिणी 2019-2022 के हुए चुनाव में गिरिराज खंडेलवाल उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए खंडेलवाल इससे पूर्व फ़ोर्टी की कार्यकारिणी में अतिरिक्त महामंत्री के पद पर कार्यरत थे। उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन पर उन्होंने अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा की अग्रवाल ने पिछले तीन वर्षों में फ़ोर्टी को बुलंदियों पर पहुँचाकर राजस्थान ही नहीं विदेशों में भी एक अलग पहचान दिलाई है उनके कुशल नेतृत्व में फ़ोर्टी ने नए आयाम स्थापित किये है। गिरिराज खण्डेलवाल ने कहा की वे राज्य के व्यापारियों व उद्यमीयों की आवाज़ बनकर उनके व्यापार में आ रही समस्याओं को मुखरता से सरकार के समक्ष ले जाकर उसका समाधान कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे।
COMMENTS