जयपुर,29 मई। पुलिस मुख्यालय में बच्चों के लिए बनाये गये शिशुगृह चहक का बुधवार को सायं महानिदेशक पुलिस की धर्मपत्नि एवं राजस्थान पुलिस मेन्स ...
जयपुर,29 मई। पुलिस मुख्यालय में बच्चों के लिए बनाये गये शिशुगृह चहक का बुधवार को सायं महानिदेशक पुलिस की धर्मपत्नि एवं राजस्थान पुलिस मेन्स वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष महिला श्रीमती रचना गर्ग ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर महानिदेशक पुलिस कपिल गर्ग, महानिदेशक प्रशिक्षण राजीव दासोत, अतिरिक्त महानिदेशक बी.एल. सोनी, नरसिम्हाराव, भूपेन्द्र दक, उमेश मिश्रा, राजीव शर्मा, डॉ आर.पी मेहरडा, पोनूचामी सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
श्रीमती गर्ग ने शिशुगृह में आये बच्चों को स्नेह से दुलारा एवं उनकी माताओं से इस शिशुगृह की सुविधाओं का उपयोग करने का आग्रह किया।
अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती नीना सिंह ने बताया कि इस शिशुगृह में छोटे बच्चों को रखने के लिए सभी आवष्यक व्यवस्थाएं की गयी है।
उन्होने बताया कि राजस्थान पुलिस में कार्यरत कर्मचारियों के साथ ही राज्य सरकार के अन्य विभागों के कर्मचारियों के छोटे बच्चों को इस शिशुगृह में रखा जा सकेगा। प्रत्येक तीन बच्चों की देखभाल के लिए एक आया की व्यवस्था की गयी है। शिशुगृह को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए प्रतिमाह पूरे दिन की अवधि के लिए 2 हजार एवं आधे दिन के लिए 1 हजार रूपये की राशि निर्धारित की गयी है।
COMMENTS