जयपुर। राजधानी में आयोजित स्टाईलेन्ट ईवेन्ट द्वारा स्टार आईकॉन, सीजन - 2, 2019 का फाईनल आयोजन समपन्न हुआ जिसमें राजस्थान की बेटी मंजरी प्रिय...
जयपुर। राजधानी में आयोजित स्टाईलेन्ट ईवेन्ट द्वारा स्टार आईकॉन, सीजन - 2, 2019 का फाईनल आयोजन समपन्न हुआ जिसमें राजस्थान की बेटी मंजरी प्रिया मिस स्टार आइकॉन का खिताब जिता, वही बॉयज में किशन चौधरी ने स्टार आईकॉन का खिताब अपने नाम किया, इसी के साथ फर्स्ट रनअप रही उवर्षी माली व बॉयज में रनअप रहें प्रेम चौधरी इस फाईनल में लगभग 20 बॉयज व 20 गर्ल्स ने हिस्सा लिया, शो के डायरेक्टर रोहित खत्री ने बताया की सभी राउन्ड अलग-अलग थिम बेस कलेक्षन को रेम्प पर उतारा गया । जिसमें गर्ल्स कलेक्षन के साथ बॉयज की भी रनेज शामिल रही, वही बॉलीवुड डिजाईनर के नितेश शिवहरे प्रियंका धाकड़ ने अपने लेटेस्ट डिजाईन रेम्प पर मॉडल्स द्वारा प्रस्तुत किये। इस मोके पर मुख्य अतिथि लेण्डफिन ग्रुप के मेनेजिंग डायरेक्टर विक्रम सिंह व लागवी इन्टरनेशनल के मेनेजिंग डायरेक्टर राजा अजमानी व मोदी डोर के डायरेक्टर दिपक मोदी ने विनर को टाईटल व खिताब से नवाजा, शो के टिम सदस्यों मोजुद रहें केलाश भाटी, अनुप चौधरी, विकाश रूद्रव, इन्द्रजीत चौधरी, विराज मीणा, शोभा वेश्नव मौजुद रहे।
COMMENTS