भारतीयों ने पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया हैः- श्रीमती बेरोनीस वर्मा, भारतीय संस्कृति और राष्ट्र गान की गूंज लंदन की ब्रिटिश पार्ल...
भारतीयों ने पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया हैः- श्रीमती बेरोनीस वर्मा,
भारतीय संस्कृति और राष्ट्र गान की गूंज लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट में
15 देशो से आये प्रतिनिधि
देश-विदेश की 35 हस्तियों का हुआ सम्मान
भारतीयों ने पुरे विश्व में देश का नाम रोशन किया है। जब देश को आजादी मिली थी तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन विश्व पटल पर भारतीय इस प्राकर अपनी पहचान बनायेगें। आज सभी क्षेत्रों में भारतीय लोग अग्रणीय भूमिका निभा रहे है और पूरे विश्व में भारतीयों की धाक बढ रही है। यह विचार संस्कृति युवा संस्था की ओर से लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट के हाउस ऑफ कॉमन्स में ''भारत गौरव'' दा इंटरनेशनल अवार्ड फोर इण्डियंस अवार्ड समारोह में लंदन (यू.के.) की हाउस ऑफ लॉडर्स चैयरमेन ऑफ यूरोपियन एक्ट्रनल अफेयर्स कमेटी, मिनिस्टर ऑफ एनर्जी क्लाईमेट डवलपमेंट यू.के. श्रीमती बेरोनीस वर्मा ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहे।
संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि सात समंदर पार आकर हम भारत गौरव सम्मान समारोह में हमारे देश का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर देश के उत्थान में इनका सहयोग किस प्रकार हो सकता है। इस पर चर्चा करते है लेकिन इस बार इतने देशो के प्रतिनिधि आये हैं तो निश्चित रूप से भारत की युवा पीढी को आप आगे बढाने का संकल्प लेंगें।
मिश्रा ने बताया कि अब तक पूर्व के वर्षो में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविषंकर, फिल्म स्टार मनोज कुमार, नोबल प्राईज विजेता कैलाश सत्यार्थी, विश्व की सबसे प्रभावशाली महिला इन्द्रा नूई, जैन संत पुलक सागर, लोकेश मुनी, प्रसन्न सागर, मेजर ध्यानचंद, जी-मेल के आविश्कार शिवा अय्यादुरी, निरजा भनोत सहित लगभग 200 अप्रवासी भारतीयों को पिछले 7 वर्षो में सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता करते हुये ब्रिटेन के सांसद डॉ. विरेन्द्र शर्मा ने कहा है कि हमें तय करना है कि हम अपने देश की माटी से इस प्रकार जुडे रहें की हमारा अपनापन और भारतीयता लगातार आगे बढे। इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एच.सी. गणेसिया ने कहा है कि संस्कृति का ये 7वां आयोजन है और संस्कृति ने जयपुर मैराथन और सामाजिक जन आंदोलन और सामाजिक संचेतना का जो कार्य हाथ में ले रखा है वो अनवृत इसी प्रकार आगे बढता रहेगा।
समारोह के मुख्य व्यक्ता प्रसिद्व कवि एवं अभिनेता शैलेश लोढा ने कहा कि अब भारतीय पुरे विश्व में अपनी धाक देना सिके है। अब जब हम लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट अपने तिरंगे के नीचे खडे होकर के सम्मानित होते हुये निश्चित रूप अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते है।
इस अवसर पर उज्जैन कुम्भ के सलाहकार राकेश कुमार शुक्ला को कुम्भ गौरव से सम्मानित किया गया है।
इस समारोह का प्रारम्भ मंगलाचरण से अंतराष्ट्रीय ज्योतिषी पंडित पुरषोत्तम गौड ने किया।
इस अवसर पर प्रधान संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी व गोविन्द पारीक ने सम्बोधित करते हुये कहा की इस भारत गौरव सम्मान समारोह के माध्यम से ऐसी प्रतिभाओं को सामने लाया गया है जिन्होने की पूरे विष्वभर में अपनी एक अलग पहचान बनाकर देश का नाम रोशन किया है। उन्होने संस्कृति युवा संस्था की गतिविधियों की भूरी-भूरी प्रषंसा की साथ ही भारत गौरव अवार्डीज को बधाई भी दी।
इस अवसर पर पुरे विश्व में अपनी धाक जमा रहे चैयरमैन ऑफ दा हिन्दुजा ग्रुप जी.पी. हिन्दुजा (यूके), इण्डियन अमेरिकन, कंप्यूटर सांइटिस्ट पदमश्री प्रोफे. सुभाष चन्द्र काक (यूएसए), कृषि मे कई मिशाल तैयार करने वाले दिव्यांग किसान पदमश्री गेनाभाई पटेल, (भारत) चैयरमेन-सीबीएसएल गु्रप ऑफ कंपनीज वेदप्रकाश खुराना (भारत), इंडो न्यूजीलैंड सोसायटी के चैयरमेन तरूण कुमार (न्यूजीलैंड), मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट कनाडा डॉ. दीपक ओबेराय (कनाडा), फाउण्डर चैयरमेन ऑफ पल्लियम केयर एवं नोमीनी नोबल प्राईज पदमश्री डॉ. एम.आर. राजगोपाल, विश्व प्रसिद्व माताजी राष्ट्र संत विश्राश्री माताजी (भारत), जिंदल स्टील एंड पावर लि. के चैयरमेन नवीन जिंदल (भारत), मैसर्स मोतीलाल ओसवाल फाईनेंशियल के चैयरमेन मोतीलाल ओसवाल (ओसवाल), सोशियल एंटरप्रेन्योर पदमश्री अरूणाचलम मुरूगनथंम (भारत), हाईएस्ट ब्रिटेन पैड ब्रोडकास्टर रवि कुमार शर्मा (यूके), सीईओ एण्ड मैनेजिंग पार्टनर नित्या कैपिटल स्वप्निल अग्रवाल (यूएस), स्प्रीचिल पर्सनल्टी ब्रह्मचारी देवेन्द्र भाईजी (भारत), सीईओ ऑफ जेनेक्स विराल देसाई (भारत), ऐषियन अवार्ड विनर एवं पोप सिंगर सुश्री रिका (लंदन), चैयरमेन एमसी-डोनाल्ड्स रेस्टोरेंट अतुल पाठक (लंदन), मैनेजिंग ट्रस्टी एवं सोशियल वर्कर ओ.पी. गट्टानी (भारत), विख्यात चार्टेड अकाउटेंट सुशील कुमार वर्मा (भारत), न्यूरो सर्जन ब्रेन एवं स्पाईन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. आलोक शर्मा (भारत), बिजनेसमेन एवं एंटरप्रेन्योर नीतिन पलान (यूके), आईएनजेएएस चैरीटेबल की ट्रस्टी श्रीमती राज सिंघल (यूके), मुरारका चैरिटैबल ट्रस्ट के फाउण्डर अनील मुरारका (भारत), बिजनेसमैन जगमोहन गर्ग (भारत), मिनिएचर पेंटिंग सुविज्ञ षर्मा (भारत), दा योगा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉ. हंसाजी जयादेव (भारत), इंसल्टेक गु्रप ऑफ कम्पनीज के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रेम शर्मा (यूके), जर्नलिस्ट, प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर श्रीमती लवीना टंडन (यूके), बिजनेसमैन इन्द्रजीत शर्मा (यूएसए), सलाई होल्डिंग के चैयरमेन एवं मैनजिंग डायरेक्टर नरेंगबम समरजीत सिंह (भारत), सर गंगाराम हॉस्पिटल के सुपरिडेंट पद्मश्री डॉ. सौमित्रा रावत (भारत), महाराणा मेवाड चैरिटेबल फाउण्डेशन ट्रस्टी साहिब लक्ष्यराज सिंह (भारत), तारक मेहता का उल्टा चश्मा, टीवी सीरियल के डायरेक्टर असित कुमार मोदी (भारत), शिव सैलून हेयर स्टाईलिस्ट के संस्थापक शिवराम भंडारी (भारत), चार्टेड अकाउटेंट एल.एन. अग्रवाल (भारत), शंकरा एजूकेषन ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. संत कुमार चौधरी को भारत गौरव के अलंकरण से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विदेेशी मूूूल के व्यक्तियों को भारत की संस्कृति के साथ जोडने का काम कर रही सिस्टर मॉरीन गुडमैन को फ्रेण्ड ऑफ इण्डिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, गोल्ड मेडल व शॉल देकर प्रतिभाओं को भारत गौरव के अलंकरण से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत संस्कृति के उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव सुनिल जैन ने किया।
COMMENTS