जयपुर। अंतर रेंज पुलिस हॉकी प्रतियोगिता 2019 में आज खेले गए फाइनल में जयपुर कमिश्नरेट ने आरसी को हराकर खिताबी मुकाबला जीता मैच में ज्यादातर ...
जयपुर। अंतर रेंज पुलिस हॉकी प्रतियोगिता 2019 में आज खेले गए फाइनल में जयपुर कमिश्नरेट ने आरसी को हराकर खिताबी मुकाबला जीता मैच में ज्यादातर दबदबा जयपुर कमिश्नरेट टीम का रहा जयपुर कमिश्नरेट ने यह मुकाबला 3-2 से जीता मैच में मनोज कुमार मनीष व राजेश कुमार ने शानदार गोल की जयपुर कमिश्नरेट की ओर से किए आरसी की ओर से गणपत सिंह व सुनील कुमार ने गोल किए मैच बहुत ही रोमांचक वह संघर्षपूर्ण रहा, जयपुर कमिश्नरेट की ओर से मिल फील्ड में सेंटर हाफ हरिनारायण शर्मा, सुरेंद्र कुमार दीवान सिंह ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया टीम के विजेता बनने में बहुत ही अहम योगदान दिया, डिफेंडर तनवीर नकवी का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा था टीम के कप्तान रविंद्र सिंह ने टीम की खिताबी जीत पर प्रसन्नता जाहिर की।
COMMENTS